नई दिल्लीः Bihar floor test Live in hindi: बिहार विधानसभा में नीतीश सरकार एक बार भी बहुमत साबित करने में सफल रही है. सीएम नीतीश कुमार ने विधानसभा में विश्वास प्रस्ताव पेश कर दिया है. इसी के साथ नीतीश कुमार नौवीं बार बिहार के मुख्यमंत्री बन गए हैं. सदन में विधानसभा अध्यक्ष अवध बिहारी चौधरी को अध्यक्ष पद से हटाने के लिए अविश्वास प्रस्ताव जारी किया गया. यह प्रस्ताव सदन में ध्वनि मत से पास हुआ. इस दौरान स्पीकर को उनके पद से हटाने के पक्ष में 125 वोट तो पद से नहीं हटाने के पक्ष में महज 112 वोट मिले.
JDU खेमे में शामिल हुए RJD के तीन विधायक
बता दें कि फ्लोर टेस्ट से पहले सूबे की राजनीति में मचा बवंडर नीतीश सरकार के विश्वास प्रस्ताव के साथ खत्म हो गया है. इससे पहले प्रदेश के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव समेत उनकी पार्टी के कई नेता लगातार दावा कर रहे थे कि फ्लोर टेस्ट के दिन खेला होगा. लेकिन आरजेडी का यह दांव उल्टा पड़ गया. उनके तीन विधायक नीलम देवी, प्रहलाद यादव और चेतन यादव जेडीयू खेमे में शामिल हो गए हैं.