नई दिल्लीः महाराष्ट्र की राजनीति में एक बार फिर बड़ी उथल-पुथल देखने को मिली है. एनसीपी नेता अजित पवार एक बार फिर अपनी पार्टी से बागी हो गए हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, उन्होंने डिप्टी सीएम पद की शपथ ले ली है. बताया जा रहा है कि 17 विधायकों के साथ अजित पवार राजभवन रवाना हुए. उन्होंने बीजेपी के गठबंधन वाली शिंदे सरकार को अपना समर्थन सौंपा.
इससे पहले अजित पवार 29 विधायकों के साथ राजभवन पहुंचे. रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा था कि अजित पवार महाराष्ट्र सरकार में शामिल हो सकते हैं. वह डिप्टी सीएम पद की शपथ ले सकते हैं.
अजित पवार के साथ बागी 9 विधायक बनेंगे मंत्री
अजित पवार के साथ एनसीपी के वरिष्ठ नेता छगन भुजबल ने भी अपने बागी तेवर दिखाए. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो अजित पवार के साथ कुल 9 विधायकों को महाराष्ट्र सरकार में मंत्री बनने का मौका मिल सकता है. रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि बागी अजित पवार के पास पार्टी के अब तक कुल 29 विधायकों के हस्ताक्षर वाला समर्थन पत्र है.
वित्त मंत्री बनेंगे अजित पवार!
रिपोर्ट्स की मानें तो महाराष्ट्र सरकार में शामिल होने के बाद अजित पवार को डिप्टी सीएम पद की शपथ दिलाई जा सकती है. वहीं छगन भुजबल शिंदे को फडणवीस सरकार में मंत्री पद की जिम्मेदारी मिल सकती है.
अजित पवार बनेंगे डिप्टी सीएम!
बता दें कि अजित पवार ने विपक्षी नेता के पद से अपना इस्तीफा राज्यपाल रमेश बैस को सौंप दिया है. कई रिपोर्ट्स में इस बात का दावा किया जा रहा है कि एनसीपी विधायक बनसोडे और धनंजय मुंडे भी मंत्री बनाए जा सकते हैं. अजित पवार डिप्टी सीएम पद की शपथ ले सकते हैं, तो एनसीपी नेता हसन मुश्रीफ के साथ डिप्टी स्पीकर नरहरि जिरवा को भी मंत्री बनाया जा सकता है.
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.