नई दिल्ली. दिल्ली के पूर्व डिप्टी CM और आप विधायक मनीष सिसोदिया जेल से बाहर आते ही अब पदयात्रा की तैयारी में हैं. हालांकि, सरकार में अभी भी उनकी भूमिका तय नहीं है. उन्होंने रविवार को आप के सीनियर लीडर्स से मुलाकात की है. सिसोदिया सोमवार को दिल्ली में पार्टी विधायकों की बैठक करने जा रहे हैं. इसके अलावा सिसोदिया दिल्ली में बुधवार से पदयात्रा करेंगे.
संवाद स्थापित करने की कोशिश करेंगे सिसोदिया
पदयात्रा के जरिए सिसोदिया दिल्ली की जनता से संवाद स्थापित करने का प्रयास करेंगे. कहा जा रहा है कि इसी के साथ आप ने चुनावी तैयारी भी शुरू कर दी है. पूरी कवायद अगले वर्ष 2025 की शुरुआत में होने जा रहे दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर की गई है. हालांकि, मनीष दिल्ली कैबिनेट में एक बार फिर से शामिल होंगे या नहीं, या फिर उन्हें क्या पद दिया जाएगा, पार्टी ने यह निर्णय फिलहाल दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर छोड़ दिया है.
पार्टी नेताओं तक सीमित नहीं मुलाकातों का दौर
मनीष की मुलाकातों का यह दौर केवल पार्टी नेताओं तक ही सीमित नहीं है, बल्कि वह चुनाव के मद्देनजर जनता से भी संपर्क अभियान शुरू करने जा रहे हैं. पार्टी महासचिव संदीप पाठक के मुताबिक, सिसोदिया इसके लिए दिल्ली में 14 अगस्त से पदयात्रा शुरू करने वाले हैं. पाठक ने कहा कि आज बैठक में निर्णय हुआ है कि सोमवार को सभी विधायकों के साथ एक बैठक की जाएगी. माना जा रहा है कि विधायकों के साथ होने वाली इस बैठक में दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर विस्तार से चर्चा होगी.
दिल्ली पर केंद्रित थी बैठक
पाठक का कहना है कि रविवार को हुई बैठक केवल दिल्ली विधानसभा चुनाव पर केंद्रित थी. वहीं, हरियाणा में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर उन्होंने कहा कि वहां भी पूरी ताकत से हम चुनाव लड़ेंगे. हरियाणा में अब तक लगभग 40-50 जनसभाएं हो चुकी है. वहां बहुत अच्छा माहौल है.
यह भी पढ़िएः कौन है हिंदुओं का कट्टर विरोधी खालिद हुसैन, जिसे मोहम्मद यूनुस ने बनाया धार्मिक मामलों का मंत्री
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.