रक्षा मंत्री ने जम्मू में फहराया 108 फुट ऊंचा तिरंगा, बोले- अस्थिर करने के प्रयास कर रहा पाकिस्तान

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने मंगलवार को जम्मू के अखनूर सीमावर्ती क्षेत्र में 108 फुट ऊंचा राष्ट्रीय ध्वज फहराया और एक ऐतिहासिक संग्रहालय का उद्घाटन किया. रक्षा प्रवक्ता ने बताया कि सीडीएस जनरल अनिल चौहान के साथ अखनूर पहुंचे राजनाथ सिंह का स्वागत उप राज्यपाल मनोज सिन्हा, मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला और वरिष्ठ अधिकारियों ने किया.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Jan 14, 2025, 02:06 PM IST
  • संग्रहालय में युद्ध नायकों की मूर्तियां
  • सीएम ने सशस्त्र बलों की तारीफ की
रक्षा मंत्री ने जम्मू में फहराया 108 फुट ऊंचा तिरंगा, बोले- अस्थिर करने के प्रयास कर रहा पाकिस्तान

नई दिल्लीः रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने मंगलवार को जम्मू के अखनूर सीमावर्ती क्षेत्र में 108 फुट ऊंचा राष्ट्रीय ध्वज फहराया और एक ऐतिहासिक संग्रहालय का उद्घाटन किया. रक्षा प्रवक्ता ने बताया कि सीडीएस जनरल अनिल चौहान के साथ अखनूर पहुंचे राजनाथ सिंह का स्वागत उप राज्यपाल मनोज सिन्हा, मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला और वरिष्ठ अधिकारियों ने किया.

संग्रहालय में युद्ध नायकों की मूर्तियां

राजनाथ सिंह ने टांडा आर्टिलरी ब्रिगेड में आयोजित नौवें सशस्त्र बल पूर्व सैनिक दिवस कार्यक्रम में भाग लिया. संग्रहालय में जम्मू कश्मीर में अनेक युद्धों में इस्तेमाल किए गए हथियारों और युद्ध के नायकों की मूर्तियों को प्रदर्शित किया गया है. रक्षा प्रवक्ता ने कहा कि समारोह में जम्मू, अखनूर, पल्लनवाला, रखमुठी, नौशेरा और सुंदरबनी से आए 1,000 से अधिक पूर्व सैनिकों के भाग लेने की संभावना है. उन्हें मोटर चालित व्हीलचेयर, ई-स्कूटर और ऑटो-रिक्शा जैसे उपकरण दिए जाएंगे.

वहीं अखनूर में आयोजित रैली में रक्षा मंत्री ने कहा कि जम्मू कश्मीर और दिल्ली के लोगों के दिलों के बीच की दूरी कम करने के प्रयास जारी हैं. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान जम्मू कश्मीर को अस्थिर करने के लिए हर प्रयास कर रहा है.

 

उमर अब्दुल्ला ने सशस्त्र बलों की तारीफ की

वहीं सीएम उमर अब्दुल्ला ने देश की सुरक्षा में योगदान के लिए सशस्त्र बलों की प्रशंसा की और उनकी समस्याओं को दूर करने में अपनी सरकार की ओर से पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया. उन्होंनेसैनिकों और पूर्व सैनिकों को संबोधित करते हुए कहा, 'आपने अपना ख्याल किए बिना इस देश के लिए सबकुछ दिया है. आपने अपना कर्तव्य निभाया और अब हमारा कर्तव्य है कि आपकी जरूरतों का ध्यान रखें और आपकी समस्याओं का समाधान करें.'

सरकार की ओर से सहयोग का आश्वासन दिया

उन्होंने सशस्त्र बलों को उनकी समस्याओं के समाधान के लिए अपनी सरकार के सहयोग का आश्वासन दिया. अब्दुल्ला ने कहा, 'आपने हमारी सीमाओं की सुरक्षा करके हम पर बहुत बड़ा उपकार किया है और मैं आपको विश्वास दिलाता हूं कि जम्मू कश्मीर सरकार हमेशा आपके लिए उपलब्ध रहेगी. अगर कोई कमी रह गई है, तो हम उसे ठीक करेंगे और आप तक पहुंचेंगे. हम सुनिश्चित करेंगे कि आपको जरूरी वित्तीय सहायता मिले.'

यह भी पढ़िएः जम्मू-कश्मीर में चुन-चुनकर मारे जाएंगे आतंकी! करोड़ों के हथियारों की आपात खरीद करेगी सेना

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.  

ट्रेंडिंग न्यूज़