नई दिल्ली: Weather Update 3 November: दिल्ली NCR में दिवाली के बाद मौसम में साफ बदलाव नजर आ रहा है. सुबह-शाम हल्की ठंड का एहसास हो रहा है, हालांकि दिन भी अभी भी तेज धूप देखी जा रही है. मौसम विभाग के मुताबिक दिल्ली NCR में रविवार और सोमवार ( 3 नवंबर 2024-4 नवंबर 2024) तक अधिकतम तापमान 33 डिग्री रहने वाला है और न्यूनतम तापमान 17-18 डिग्री के बीच रह सकता है.
दिल्ली के तापमान में आई गिरावट
मौसम विभाग के मुताबिक आने वाले दिनों में दिल्ली का तापमान और गिर सकता है. 5-7 नवंबर 2024 के बीच अधिकतम तापमाम घटते हुए 32-33 डिग्री तक जा सकता है. वहीं न्यूनतम तापमान 16 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है. इस दौरान के समय धुंध रह सकती है, हालांकि दिन में मौसम साफ रहने वाला है.
तमिलनाडु में बारिश की संभावना
मौसम विभाग के मुताबिक तमिलनाडु के 19 जिलों में अगले 2 दिनों के अंदर भारी बारिश की संभावना है. इसकौ लेकर मौसम विभाग की ओर से येलो अलर्ट भी जारी किया गया है, हालांकि तटीय तमिलनाडु में बारिश थोड़ी कम होगी. 8-14 नवंबर के बीच तमिलनाडू के कई ईलाकों में सामान्य से ज्यादा बारिश हो सकती है.
इन राज्यों में ठंडने दी दस्तक
उत्तर प्रदेश, राजस्थान, हरियाणा, पंजाब और मध्य प्रदेश में सुबह-शाम हल्की ठंड देखने को मिल रही है. वहीं पहाड़ी राज्यों में इस हफ्ते से ठंड बढ़ने की संभावना है, हालांकि इस बार नवंबर में ज्यादा ठंड नहीं पड़ेगी. एक्सपर्ट्स के मुताबिक पिछले साल के मुकाबले इस साल नवंबर में कम ठंड रहने वाली है. वहीं हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के पहाड़ी इलाकों मं इस हफ्ते से ठंड बढ़ सकती है.
ये भी पढ़ें- Jan Suraaj: प्रशांत किशोर ने अपनी पार्टी का चिन्ह 'स्कूल बैग' क्यों चुना?
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.