नई दिल्ली. जम्मू कश्मीर में इस बार एक अलग ही रंग देखने को मिला है. जिस लाल चौक तिरंगा फहराना आपराधिक कृत्य हुआ करता था आज उसी लाल चौक पर शान के साथ फहराया गया भारत का राष्ट्रीय ध्वज. और यह अवसर भी ऐतिहासिक था - धारा तीन सौ सत्तर के समापन की पहली सालगिरह थी ये कश्मीर में.
सालगिरह का जश्न मना कश्मीर में
पांच अगस्त को जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 के खात्मे के 365 दिन पूरे हो गए. कटटरपंथियों से कश्मीर की आज़ादी की इस पहली सालगिरह के खास अवसर पर इस केंद्रशासित प्रदेश के कई हिस्सों में लोगों ने उत्साह के साथ उत्स्व मनाया. इस दिन पूरे क्षेत्र में सुरक्षा की कड़ी व्यवस्था देखी गई किन्तु इससे लोगों के उत्साह में कोई कमी नहीं आई.
लाल चौक पर तिरंगा, हंदवाड़ा में मेला
कश्मीर के ऐतिहासिक लाल चौक पर तिरंगा फहरा कर मनाई गई 370 की सालगिरह. एक वक्त था जब यहां तिरंगा फहराना अपराध हुआ करता था किन्तु अब यहां तिरंगा भारत की राष्ट्रीय अस्मिता का प्रतीक है. जहाँ एक तरफ 370 के खात्मे की पहली सालगिरह पर पाकिस्तान की ओर से की जा रही अनिष्टकारी कोशिशों को भारतीय सशस्त्रबलों ने नाकाम किया वहीं कश्मीर के लोगों ने हंदवाड़ा जिले में बंगस आवाम मेले का आयोजन बड़ी धूमधाम से किया.
दो दिवसीय है ये मेला
बंगस आवाम मेला हर साल दो दिन लगता है. यह कश्मीर का सबसे लोकप्रिय मेला है जिसमें इस बार भी कुपवाड़ा, तंगधार और हंदवाड़ा के सैकड़ों गुर्जरों, बकरवाल और अन्य कश्मीरी लोग शामिल हुए. तीन अगस्त को शुरू हो कर इसका समापन 4 अगस्त को हो गया. हॉर्स रेसिंग, शीप शेफर्डिंग चैलेंज, थग्स ऑफ वॉर और वुड चॉपिंग जैसे कई कई ग्रामीण खेलों का भी मेले में आयोजन किया गया.
ये भी पढ़ें. भय बिन होइ न प्रीति: भारत आ रहे हैं अटैक ड्रोन और 1000 पौंड के बम