Corona है कि मानता नहीं: कई देशों में दुबारा फैला रहा है संक्रमण, बने परेशानी के हालात

चीन का वायरस चीन के राष्ट्रपति की तरह जिद्दी भी है और खतरनाक भी, जो भी हो कई देशों में कोरोना आ रहा है दुबारा और बन रहा है परेशानी की वजह..  

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Oct 16, 2020, 08:22 PM IST
    • दोबारा लगाना पड़ा लॉक़डाउन
    • यूरोप फिर कोरोना के निशाने पर
    • जर्मनी, फ्रान्स, ब्रिटेन में हालात मुश्किल
Corona है कि मानता नहीं: कई देशों में दुबारा फैला रहा है संक्रमण, बने परेशानी के हालात

नई दिल्ली.  कोरोना का रोना दुनिया में खत्म नहीं हो रहा है. जितनी ये खबर हैरान कर रही है कि कोरोना की दूसरी लहर आ रही है, उतनी ही हैरानी की बात ये भी है कि सारी दुनिया की सरकारें चिल्ला-चिल्ला कर कोरोना-सावधानियां लोगों को बता रही हैं, इसके बाद भी लोग इतने लापरवाह क्यों है कि वायरस के संक्रमण के शिकार होते चले जा रहे हैं? 

दोबारा लगाना पड़ा लॉक़डाउन

कोरना वायरस संक्रमण के बढ़ते मामले कई देशों को पाबंदियां लगाने को मजबूर कर रहे हैं, वहीं कोरोना की इस दूसरी लहर ने कई देशों में हालात मुश्किल कर दिये हैं. यूरोप सहित दुनिया के बहुत से देश कोरोना की दूसरी लहर से भयभीत हैं. हालात ये है कि संक्रमण के  लगातार बढ़ते मामलों के कारण कई स्थानों पर फिर से  लॉकडाउन लगाना पड़ गया है. वहीं दूसरी तरफ बहुत से देश इस बारे में  दोबारा विचार कर रहे हैं.

यूरोप फिर कोरोना के निशाने पर

यूरोप पहले ही कोरोना के कारण कई महीनों का लॉकडाउन झेल चुका है अब वह दोबारा लॉकडाउन लगाने को मजबूर हो रहा है क्योंकि कई यूरोपियन देशों में कोरोना संक्रमण के मामले फिर से तेजी से उभर कर सामने आ रहे हैं. ब्रिटेन, फ्रान्स, जर्मनी, पराग्‍वे आदि कुछ दूसरे देशों में भी लगभग यही हालत नजर आ रही है.  

जर्मनी, फ्रान्स, ब्रिटेन में हालात मुश्किल

पिछले 24 घंटों की बात करें तो जर्मनी में साढ़े छह हजार मामले सामने आये हैं जिनकी वजह से सरकार को कोरोना-नियमों में और कड़ाई करनी पड़ी है. दूसरी तरफ फ्रांस में भी कोरोना संक्रमण मामले लगातार बढ़ते दिखाई दे रहे हैं. इस कारण यहां नौ शहरों में रात का कर्फ्यू लगाना पड़ा है. ब्रिटेन में भी कोरोना के फिर से हो रहे प्रसार ने प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन पर अब फिर से पूरे देश में लॉकडाउन करने का दबाव बढ़ा दिया है.

ये भी पढ़ें:  गलती से लगा ली ये वैक्सीन तो बन जाओगे बंदर?

देश और दुनिया की हर एक खबर अलग नजरिए के साथ और लाइव टीवी होगा आपकी मुट्ठी में.

डाउनलोड करिए ज़ी हिंदु स्तान ऐप. जो आपको हर हलचल से खबरदार रखेगा...नीचे के लिंक्स पर क्लिक करके डाउनलोड करें-

Android Link -

https://play.google.com/store/apps/details?id=com.zeenews.hindustan&hl=e...

iOS (Apple) Link -

https://apps.apple.com/mm/app/zee-hindustan/id1527717234

 

ट्रेंडिंग न्यूज़