IPL 2020: दिनेश कार्तिक ने इयोन मॉर्गन को सौंपी KKR की कप्तानी, मुंबई से भिड़ंत आज

विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) ने कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) की कप्तानी छोड़ने का फैसला किया है. 

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Oct 16, 2020, 03:41 PM IST
    • Dinesh Karthik के फैसले से टीम मैनेजमेंट हैरान
    • कार्तिक ने इस सीजन की 7 पारियों में सिर्फ 108 रन बनाए
IPL 2020: दिनेश कार्तिक ने इयोन मॉर्गन को सौंपी KKR की कप्तानी, मुंबई से भिड़ंत आज

नई दिल्ली: विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) ने कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) की कप्तानी छोड़ने का फैसला किया है. कार्तिक ने अपनी इच्छा से कप्तानी की जिम्मेदारी इंग्लैंड के खिलाड़ी इयोन मॉर्गन को सौंप दी है. IPL में आज कोलकाता को मुंबई से भिड़ना है और इस मुकाबले से ठीक पहले कार्तिक ने कप्तानी छोड़ने का फैसला किया है.

 दो बार की IPLचैंपियन इस टीम के खराब प्रदर्शन के बाद कप्‍तानी पर उठ रहे सवालों के बीच दिनेश कार्तिक ने कप्‍तानी छोड़ने का फैसला किया. हालांकि दिनेश कार्तिक की कप्तानी में KKR इस साल 7 में से 4 मैच जीत चुकी है लेकिन खुद कार्तिक अपने प्रदर्शन से खुश नहीं है. 

Dinesh Karthik के फैसले से टीम मैनेजमेंट हैरान

आपको बता दें कि दिनेश कार्तिक के कप्तानी छोड़ने के फैसले के बारे में केकेआर के सीईओ वेंकी मैसूर ने जानकारी दी. उन्होंने कहा कि ऐसे बड़े फैसले लेने के लिए हिम्मत की जरूरत होती है. उन्होंने कार्तिक के फैसले पर हैरानी जताई. उन्होंने कहा कि हमलोग उनके इस फैसले से हैरान हैं लेकिन हम उनके इस फैसले का सम्मान करते हैं. दिनेश कार्तिक ने हमेशा पहले टीम के बारे में सोचा है. ऐसे फैसले लेने के लिए बहुत हिम्मत की जरुरत होती है.

क्लिक करें- प्रति-व्यक्ति जीडीपी के मामले में भारत से आगे निकल रहा है बांग्लादेश

कार्तिक ने इस सीजन की 7 पारियों में सिर्फ 108 रन बनाए

उल्लेखनीय है कि आईपीएल के मौजूदा सीजन में दिनेश कार्तिक का बल्लेबाजी में प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा है. अब तक उन्होंने 7 पारियों में सिर्फ 108 रन बनाए हैं. इसमें सिर्फ एक हाफ सेंचुरी शामिल है. शायद यही वजह है कि वो अब कप्तानी छोड़ कर अपनी बैटिंग पर फोकस करेंगे.  उधर मौजूदा आईपीएल में केकेआर को अब तक 7 में से 4 मैचों में जीत मिली है. फिलहाल 8 अंकों के साथ ये टीम प्वाइंट्स टेबल में चौथे नंबर पर है.

गौरतलब है कि मॉर्गन इंग्लैंड टीम के मौजूदा वनडे कप्तान हैं. पिछले साल मॉर्गन की कप्तानी में ही इग्लैंड की टीम वर्ल्ड चैंपियन बनी थी. मॉर्गन को कोलकाता नाइट राइडर्स ने पिछले साल दिसंबर में 5.25 करोड़ में खरीदा था. 2017 में गंभीर के कप्तानी से हटने के बाद दिनेश कार्तिक ने जिम्मेदारी संभाली थी.

 

देश और दुनिया की हर एक खबर अलग नजरिए के साथ और लाइव टीवी होगा आपकी मुट्ठी में. डाउनलोड करिए ज़ी हिंदुस्तान ऐप. जो आपको हर हलचल से खबरदार रखेगा... नीचे के लिंक्स पर क्लिक करके डाउनलोड करें- Android Link - https://play.google.com/store/apps/details?id=com.zeenews.hindustan&hl=e... iOS (Apple) Link - https://apps.apple.com/mm/app/zee-hindustan/id1527717234

ट्रेंडिंग न्यूज़