नई दिल्ली. प्यार का सिलसिला खत्म हुआ और साथ का सिलसिला शुरू हुआ इस शादी के बाद जो कि फिनलैंड की युवा महिला प्रधानमंत्री सना मारिन ने की अपने फुटबॉलर प्रेमी के साथ. सारे देश ने इस विवाह पर प्रसन्नता ज़ाहिर की और तालियां बजाईं.
सना दुनिया की सबसे युवा प्रधानमंत्री हैं सना
34 साल की हैं सना मारिन और वे जानती जाती हैं दुनिया की सबसे युवा प्रधानमंत्री के तौर पर. उनके हमसफ़र और पूर्व प्रेमी और वर्तमान पति हैं मार्कस रायकोनेन जो कि एक फुटबॉलर के तौर पर जाने जाते रहे हैं और अब प्रधानमंत्री के पति के तौर पर जाने जाएंगे. सना ने ख़ुशी से कहा - हम दोनों तब से साथ-साथ हैं जब हम युवा थे. दोनों की एक दो साल की प्यारी बेटी भी उनके साथ विवाह में शामिल हुई.
सोलह साल निभाया प्यार
प्रधानमंत्री मारिन ने अब अपने प्रेमी के साथ दूरियों को नजदीकियों में बदल दिया और सारे देश ने उनका समर्थन किया. फिनलैंड में सना मारिन ने अपने प्रेमी मार्कस रायकोनेन से शादी कर ली. दोनों पिछले डेढ़ दशक से ज्यादा समय से एक दूसरे के प्यार में गिरफ्तार थे. अब प्यार से आज़ादी मिली और शादी के बंधन ने दोनों को बांध लिया.
सिर्फ चालीस मेहमान हुए शामिल
फिनलैंड के इस विवाह नंबर वन में सिर्फ चालीस मेहमान शामिल हुए. इस विशेष प्रेम-विवाह के कार्यक्रम का आयोजन सना के आधिकारिक निवास हेलिसिंके में हुआ. इस विवाह में केवल उन्हीं लोगों को आने की अनुमति थी जिनको शादी का निमंत्रण पत्र भेजा गया था. दुनिया को भी पता चले इसके लिए सना ने इंस्टाग्राम पर स्वयं अपने विवाह की जानकारी दी और साथ ही उन लोगों को धन्यवाद भी दिया जिन्होंने विवाह पर शुभकामनाएं दीं.