नई दिल्ली: दक्षिणी अटलांटिक सागर में एक 158 किलोमीटर लंबा और 48 किलोमीटर चौड़ा महाकाय हिमखंड (Iceberg) बड़ी तबाही मचा सकता है. इस हिमखंड के दक्षिणी अटलांटिक सागर से टकराने की आशंका है. माना जा रहा है कि इससे ब्रिटेन समेत कई देशों में भीषण तबाही मच सकती है. मुख्यत: इसके निशाने पर ब्रिटेन के नियंत्रण वाला एक जार्जिया द्वीप है.
A68A है हिमखंड का नाम
वैज्ञानिकों का मानना है कि अगर यह हिमखंड जार्जिया द्वीप से टकराता है तो वहां पर बड़ी तबाही मचा सकता है. इस हिमखंड का नाम A68A है और यह दक्षिण अटलांटिक में ब्रिटेन के नियंत्रण वाले दक्षिणी जॉर्जिया द्वीप से टकरा सकता है. A68A दक्षिणी महासागर में इस समय सबसे बड़ा हिमखंड है. वैज्ञानिकों का कहना है कि यह हिमखंड टूट सकता है या संभव है कि अपना रुख बदल ले.
ला सकता है भीषण जैव तबाही
भगर्भ विशेषज्ञ मान रहे हैं कि जब ये हिमखंड ब्रिटिश द्वीप से टकराएगा और वह वहां की जैव विविधता को अस्त व्यस्त कर सकता है. आपको बता दें कि जार्जिया द्वीप विभिन्न जैव विविधताओं वाला इलाका है. दक्षिणी अटलांटिक में स्थित इस द्वीप पर हजारों पेंग्विन और सील का बसेरा है. इस इलाके में इन जीवों के लिए पर्याप्त मात्रा में भोजन है जिसके चलते ये यहां खूब फल-फूल रहे हैं. A68A नाम का यह हिमखंड वर्तमान समय का सबसे बड़ा हिमखंड बताया जा रहा है. अभी तक इसके दो टुकड़े हो चुके हैं फिर भी यह यूरोपीय देश लक्जमबर्ग के दोगुने के बराबर है.
ब्लू व्हेल और हंसपैक की संख्या खूब बढ़ी
उल्लेखनीय है कि जार्जिया द्वीप के इस इलाके में कुछ समय से ब्लू व्हेल और हंसपैक की संख्या में भी बढ़ोतरी देखी गई है. ऐसे में अगर दक्षिणी जार्जिया से ये हिमखंड टकराता है तो यहां पर जैव विविधता के लिए विनाशकारी साबित होगा.
क्लिक करें- Bihar Election: लालू यादव के परिवार का बड़ा फर्जीवाड़ा उजागर
दक्षिणी अटलांटिक को कहते हैं 'हिमखंडों का कब्रिस्तान'
गौरतलब है कि हिमखंडों का टूटना आम बात है और पहले भी हिमखंड अंटाकर्टिका से टूटकर समुद्र में आते रहे हैं लेकिन जलवायु परिवर्तन ने इस प्रक्रिया को तेज कर दिया है. इस इलाके में यह पहली घटना नहीं है. यही वजह है दक्षिणी अटलांटिक के इस क्षेत्र को हिमखंडों का कब्रिस्तान कहते हैं.
देश और दुनिया की हर एक खबर अलग नजरिए के साथ और लाइव टीवी होगा आपकी मुट्ठी में. डाउनलोड करिए ज़ी हिंदुस्तान ऐप. जो आपको हर हलचल से खबरदार रखेगा... नीचे के लिंक्स पर क्लिक करके डाउनलोड करें- Android Link - https://play.google.com/store/apps/details?id=com.zeenews.hindustan&hl=e... iOS (Apple) Link - https://apps.apple.com/mm/app/zee-hindustan/id1527717234