बेहद शर्मनाक हैं ये आंकड़े, घूसखोरी के मामले में एशिया में अव्वल भारत

दुनियाभर में भारत की फजीहत कराने वाले ये आंकड़े हर भारतीय को आइने में अपना चेहरा देखने को विवश करते हैं और ये नसीहत देते हैं कि 21 वीं सदी में होने के बावजूद हम अपना सिस्टम अब तक नहीं सुधार पाए हैं.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Nov 26, 2020, 11:50 PM IST
  • जुगाड़ लगाने वाली प्रवृत्ति हावी
  • भारत के बाद बड़ा रिश्वतखोर देश है कंबोडिया
  • भारत में सरकारी सुविधाओं के लिए 46% लोग निजी कनेक्‍शंस का सहारा लेते हैं
बेहद शर्मनाक हैं ये आंकड़े, घूसखोरी के मामले में एशिया में अव्वल भारत

नई दिल्ली: एक सर्वेक्षण में भारतीयों की कार्यशैली और सरकारी सक्रियता को आइना दिखाने वाले आंकड़े उजागर हुए हैं. पूरी दुनिया कह रही है कि 21 वीं सदी हिंदुस्तान की शताब्दी है लेकिन इस उपलब्धि को एक सर्वे ने खोखला साबित कर दिया. घूसखोरी के मामले में भारत एशिया में सबसे अव्वल है.

दुनियाभर में भारत की फजीहत कराने वाले ये आंकड़े हर भारतीय को आइने में अपना चेहरा देखने को विवश करते हैं और ये नसीहत देते हैं कि 21 वीं सदी में होने के बावजूद हम अपना सिस्टम अब तक नहीं सुधार पाए हैं.

जुगाड़ लगाने वाली प्रवृत्ति हावी

एक सर्वेक्षण में खुलासा हुआ है कि भारत में सरकारी सुविधाओं के लिए 46% लोग निजी कनेक्‍शंस का सहारा लेते हैं. रिपोर्ट कहती है कि रिश्‍वत देने वाले करीब आधे लोगों से घूस मांगी गई थी. वहीं निजी कनेक्‍शंस अर्थात व्यक्तिगत योग्यता के बजाय जुगाड़ में भरोसा करना, इस प्रवृत्ति का इस्‍तेमाल करने वालों में से 32% ने कहा कि अगर वे ऐसा नहीं करते तो उनका काम नहीं होता. इससे पता चलता है कि देश में रिश्वतखोरी चरम पर है.

क्लिक करें- नये कृषि कानून का विरोध ही एजेंडा हैं किसान आंदोलन का -''सरकार वापस ले नया किसान कानून !''

भारत के बाद बड़ा रिश्वतखोर देश है कंबोडिया

आपको बता दें कि भारत के बाद सबसे ज्‍यादा घूसखोरी कम्‍बोडिया में है जहां 37 फीसदी लोग रिश्‍वत देते हैं और 30% के साथ इंडोनेशिया तीसरे नंबर पर है. मालदीव और जापान में घूसखोरी की दर पूरे एशिया में सबसे कम हैं जहां केवल 2% लोग ही ऐसा करते हैं.  दक्षिण कोरिया और जापान की स्थिति भी बेहतर है तथा ट्रांसपेरेंसी इंटरनैशनल के सर्वे में पाकिस्‍तान को शामिल नहीं किया गया.

क्लिक करें- Corona Guideline जारी की सरकार ने, राज्यों को नाइट कर्फ्यू की अनुमति, लॉकडाउन नहीं

गौरतलब है कि बांग्‍लादेश में घूसखोरी की दर भारत के मुकाबले काफी कम (24%) है जबकि श्रीलंका में यह 16% है. सर्वेक्षण की रिपोर्ट के मुताबिक भारत में हर चार में से तीन लोग मानते हैं कि उनके देश में सरकारी भ्रष्‍टाचार सबसे बड़ी समस्‍या है. हर तीन में से एक व्‍यक्ति अपने सांसदों को सबसे भ्रष्‍ट व्‍यक्ति के रूप में देखता है.

देश और दुनिया की हर एक खबर अलग नजरिए के साथ और लाइव टीवी होगा आपकी मुट्ठी में. डाउनलोड करिए ज़ी हिंदुस्तान ऐप, जो आपको हर हलचल से खबरदार रखेगा... नीचे के लिंक्स पर क्लिक करके डाउनलोड करें- Android Link - https://play.google.com/store/apps/details?id=com.zeenews.hindustan&hl=e... iOS (Apple) Link - https://apps.apple.com/mm/app/zee-hindustan/id1527717234

ट्रेंडिंग न्यूज़