मुंबई: महाराष्ट के सोलापुर जिले में गरीबी के कारण बच्चों के हाथ में इलेक्ट्रोनिक डिवाइस पहुंचा पाना एक चुनौती है. ऐसे में सबके पास शिक्षा पहुंचाने के लिए नीलमनगर के कुछ आदरणीय गुरुजनों ने नया रास्ता निकाला है. उनकी कोशिश है कि तकनीकी खामियों के कारण कोरोना संकट काल में बच्चे किसी भी कीमत पर शिक्षा से वंचित ना रहें.
शिक्षा को पहुंचाया छात्रों के पास
पश्चिमी भारत के नीलमनगर में शिक्षकों ने यह सुनिश्चित करने के लिए एक अनूठी पहल शुरू की है ताकि बच्चे तकनीकी कमियों (technological shortfalls) के कारण स्कूल की क्लासेज लेने से न चूकें. यहां पर शिक्षकों ने 6-16 के साल के कुल 1,700 छात्रों के लिए आउटडोर क्लासेस की शुरुआत की है. जहां घर की दीवारों को बोर्ड बनाया गया है और इन्हें चित्रित किया गया है. छात्रों का एक छोटा ग्रुप चित्रित दीवारों के आसपास इकट्ठा होता है जिसके जरिए शिक्षक बच्चों को पढ़ाते हैं. यकीनन ग्रामीण क्षेत्र में शिक्षकों की यह काबिल-ए-तारीफ पहल है. ऐसे में घर की कच्ची दीवारे बच्चों के पाठ्यक्रम का हिस्सा बन गई हैं.
गणित के सूत्र और व्याकरण गलियों की दीवारों पर
चित्रित दीवारों पर शिक्षक लेखन से लेकर त्रिकोणमिति (trigonometry) तक के जरिेए छात्र-छात्राओं को पढ़ा रहे हैं। गांव में भित्ति चित्र कई विषयों को कवर करते हैं, जो स्थानीय मराठी और अंग्रेजी में लिखे गए हैं. दीवारों में से एक में दीवार पर अक्षर 'एस' से शुरू होने वाली वस्तुओं को स्कूटर, कुदाल और झूले सहित बनाया जाता है और 'देखो, सुनो और कहो' जैसे शब्दों के नीचे काले रंग में चित्रित किया जाता है.
समाचार एजेंसी एएफपी की रिपोर्ट के अनुसार, आशा मराठी विद्यालय के शिक्षक राम गायकवाड़ ने कहा, "चूंकि अधिकांश परिवारों को अपने बच्चों को डिजिटल रूप से शिक्षित करने के लिए संसाधनों की कमी है, इसलिए हमने बच्चों को पढ़ाने के लिए अपना एक नया तरीका (Innovative method) खोजा है. बता दें कि वर्तमान में, गांवों में 250 दीवारों को चित्रित किया गया है और 200 को दीवारों को इसी अभियान से जोड़ने की कोशिश की जा रही है.
इस गांव में IAS बनने के सपने देखने वाले 13 साल के यशवंत अंजलकर के लिए महामारी के वक्त चित्रित दीवारें ही सीखने की एकमात्र उम्मीद हैं क्योंकि उनके परिवार की इंटरनेट तक पहुंच नहीं है.
अंजलकर ने कहा, "जब मेरी मां मुझे दूध खरीदने के लिए भेजती है, तो मैं गांव से गुजरता हूं और दीवारों पर पाठ देखता हूं..मुझे अपने स्कूल और मेरे दोस्तों की बहुत याद आती है. घर पर बैठना बोरिंग लगता है पर दीवारों के आस-पास आकर पढ़ाई करने का एक शानदार तरीका है। मैं इस महामारी के दौरान भी पढ़ाई जारी रखना चाहता हूं."
ये भी पढ़ें--प्राइवेट स्कूलों की मनमानी पर दिल्ली हाईकोर्ट ने लगाम कसी