छत पर बनवाई Scorpio जैसी दिखने वाली पानी की टंकी, आनंद महिंद्रा ने की तारीफ

 SUV के एक दीवाने के Passion को आनंद महिंद्रा ने सलाम किया है. दरअसल बिहार के एक शख्स को अपनी पहली SUV स्कॉर्पियो से इतना प्यार था कि उसने अपने घर की छत पर महिंद्रा स्कॉर्पियो (Mahindra Scorpio) जैसी दिखने वाली पानी की टंकी बनवा ली. 

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Nov 1, 2020, 07:42 PM IST
  • शख्स ने अपने घर की छत पर Mahindra Scorpio जैसी दिखने वाली पानी की टंकी बनवा ली
  • Scorpio के लिए ऐसी दीवानगी की सोशल मीडिया पर खूब चर्चा हो रही है.
छत पर बनवाई Scorpio जैसी दिखने वाली पानी की टंकी, आनंद महिंद्रा ने की तारीफ

नई दिल्लीः उद्योगपति आनंद महिंद्रा सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रहते हैं. समय-समय पर वह टेक्नोलॉजी और उसके अजूबे प्रयोगों को शेयर करते रहते हैं, साथ ही उनकी सराहना भी करते हैं. ऑटो, गैजेट या दूसरी चीजों को लेकर लोगों के Passion को करीने से देखने वाले आनंद महिंद्रा ने एक बार फिर ऐसी एक कलाकारी को सलाम किया है.

 

महिंद्रा ने Mahindra Scorpio जैसी हूबहू नकल वाली पानी की टंकी को ट्विटर पर शेयर किया है. 

बिहार के शख्श का suv प्रेम
जानकारी के मुताबिक,  SUV के एक दीवाने के Passion को आनंद महिंद्रा ने सलाम किया है. दरअसल बिहार के एक शख्स को अपनी पहली SUV स्कॉर्पियो से इतना प्यार था कि उसने अपने घर की छत पर महिंद्रा स्कॉर्पियो (Mahindra Scorpio) जैसी दिखने वाली पानी की टंकी बनवा ली. Scorpio के लिए ऐसी दीवानगी की सोशल मीडिया पर खूब चर्चा हो रही है.

शख्स के इस काम ने आनंद महिंद्रा (Anand Mahindra) को भी प्रभावित किया. आनंद महिंद्रा ने अपने Twitter हैंडल पर लिखा-स्कॉर्पियो घर की छत पर चमक रही है. पहली गाड़ी के प्रति प्यार को हम सलाम करते हैं. घर के मालिक के लिए मेरा सम्मान.

ढाई लाख में बनी टंकी
सामने आया है कि बिहार के भागलपुर के रहने वाले इंसतार आलम ने अपनी पहली कार के रूप में महिंद्रा स्कॉर्पियो खरीदी थी. अब उनकी पहली स्कॉर्पियो का एक मॉडल उनके 4 मंजिला घर की छत पर खड़ा है.

ये असली महिंद्रा स्कॉर्पियो जैसी दिखती है लेकिन ये एक पानी की टंकी है. जानकारी के मुताबिक इस टंकी को बनाने के लिए 2.5 लाख रुपये खर्च किए गए हैं.

कैप्शन कॉम्पटीशन कराते हैं उद्योगपति
उद्योग पति आनंद महिंद्रा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं और आए दिन कैप्शन कॉम्पटीशन करवाते रहते हैं. उनके कैप्शन कॉम्पटीशन ने क्रिएटिविटी को एक अलग जगह दी है. इसमें वह हिंदी और एक अंग्रेजी का कैप्शन देने वाले को विनर चुनते हैं. इसके बाद चुने गए विनर्स को महिंद्रा की स्केल मॉडल गाड़ी इनाम में दी जाती है. बीते दिनों आनंद महिंद्रा ने एक दिलचस्प तस्वीर शेयर की, जिसमें डीटीएच (DTH) की छतरी पर एक बंदर बैठा था. इस तस्वीर के लिए उन्होंने कैप्शन मांगा था.

यह भी पढि़एः मिल गये अमेरिका के वोटकटवा

देश और दुनिया की हर एक खबर अलग नजरिए के साथ और लाइव टीवी होगा आपकी मुट्ठी में. डाउनलोड करिए ज़ी हिंदुस्तान ऐप. जो आपको हर हलचल से खबरदार रखेगा...

नीचे के लिंक्स पर क्लिक करके डाउनलोड करें-
Android Link -

ट्रेंडिंग न्यूज़