नई दिल्ली. दुल्हन दुल्हन ही होती है, लुटेरी उसे समाज बना देता है – ऐसा इस लुटेरी दुल्हन का मानना हो सकता है, हम तो ऐसा नहीं मानते. पहले भी कुछ दुल्हनों ने लुटेरी दुल्हनों की फील्ड में करियर बनाने की सोची थी लेकिन पुलिस बीच में आ गई और उनका करियर बनने से पहले ही बिखर गया. परंतु आज जिसकी कहानी हम आपको सुना रहे हैं, वह एक अंतर्राष्ट्रीय लुटेरी दुल्हन है इसलिये आप पूरी इज्जत देते हुए उसकी ये सच्ची कहानी सुनें.
तीन पतियों को ठग डाला
इस अंतर्राष्ट्रीय लुटेरी दुल्हन का गृह-देश भारत है लेकिन इसने अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर लुटेरी दुल्हन बन कर इस काम को एक नये मुकाम तक पहुंचाया है. इसने अपने तीन पतियों को चूना लगा कर ये सिद्ध कर दिया कि सभी पत्नियों और खास कर दुलहनों बेवकूफ, बुद्धू या गाय कह कर उनकी प्रतिभा के साथ अन्याय करना उचित नहीं है. दुल्हनों की क्षमता तो अपार होती है, तीन दूल्हों की ठगी के इस मामले से ये तथ्य हर दूल्हे की समझ में आ गया है.
पहले पति से ठगे एक करोड़
वैसे तो इस लुटेरी दुल्हन ने तीनों को ठगा है लेकिन ठगी का लाभांश तीनों ही सफल प्रयासों में अलग-अलग था. इस लुटेरी दुलहन ने अपने पहले पति से 1 करोड़ ठगे हैं जबकि दूसरे पति से 45 लाख की वसूली की है तीसरे पति के साथ शादी करके वह कैलिफोर्निया उड़ गई.
चतरा की ईंटखेड़ी हो गई प्रसिद्ध
चतरा की ईंटखेड़ी को अब कैलीफोर्निया की पुलिस भी जानने लगी है. कारण ये है कि लुटेरी दुल्हन की भूमिका निभाने वाली हमारी इस सच्ची अपराध कहानी की नायिका मूल रूप से झारखंड की ईंटखेड़ी की निवासिनी है.
शादी डॉट कॉम आया काम
चतरा की रहने वाली इस चतुरा नारी को उसके इस विवाह-ठगी के अपराध वाले उपक्रम में शादी डॉट कॉम बहुत काम आया. चतुरा इस वेबसाइट पर शादी का विज्ञापन देती थी जिसे देख कर कुंवारों का मन डोल जाता था और वे इसके मायाजाल में फंस जाते थे. सबसे पहले चतुरा का शिकार बना गिरिडीह का एक नौजवान जिसने चतुरा से संपर्क किया और चट मंगनी पट ब्याह कर डाला. इसके बाद उसने गिरिडीह वाले पतिदेव से एक करोड़ ठगने में देर नहीं लगाई.
दूसरे से ठगे पैंतालिस करोड़
पहले पति को एक करोड़ का चूना लगा कर लुटेरी दुलहन निकल भागी और उसने फिर से अकेले रह कर स्वतंत्र जीवन जीने का निर्णय किया. लेकिन ठगी के कीड़े जब उसके भीतर कुलबुलाये तो उसने शादी डॉट कॉम की मदद से फिर कुंवारी बन कर विवाह का विज्ञापन दिया और एक नया पति फंसा लिया. गुजरात के इस नौजवान से विवाह कर उसने उससे वसूले पैंतालिस लाख रुपये. फिर उसका मोहभंग इस पति से भी हो गया और एक बार फिर उसने सोचा कि अकेले रहना ही सर्वोत्तम विकल्प है.
तीसरी शादी भी कर डाली
दूसरे पति को छोड़ कर निकल भागी चतुरा फिर अकेली हो गई. अकेले रहते रहते अचानक उसका मन फिर डोल गया और उसने फिर शादी करने का फैसला कर डाला. शादी डॉट कॉम फिर काम आया और इस बार अब तक का सबसे अच्छा वर उसे उसकी किस्मत ने प्रदान किया. ये तीसरा नौजवान पूना का रहने वाला था जो उसे शादी करके कैलीफोर्निया ले गया.
चतरा की पुलिस की चतुराई काम आई
चतुरा के तीसरे पति का भाग्य अच्छा था इसलिये चतुरा की एक भयंकर लापरवाही से सारा खेल खुल गया. उसकी तीसरी सास ने उसके मोबाइल फोन पर उसके दूसरे पति के साथ उसकी फोटो देखी तो उसका माथा ठनका और फिर शुरू हो गया जांच का एक सिलसिला. तीसरे पति की मां ने जब अपनी बहू के खिलाफ रिपोर्ट लिखाई तो चतरा पुलिस की कोशिश रंग लाई. चतरा की पुलिस ने चतुरा के पासपोर्ट की जांच की तो पर्दा उठ गया इस दुलहन-दुलहन के नाटक से. और अब मामला अदालत में है.
ये भी पढ़ें. दिशा मर्डर: अज्ञात शातिरों का ‘बचाव’ पकड़ में आया