बारह साल के नावेल राइटर ने लिखा उपन्यास - 'द डबल फोर्स एंड द फालेन किंगडम'

भारत के सबसे छोटे उपन्यास लेखक का पहला उपन्यास प्रकाशन के पहले से ही बहुचर्चित रहा है, अब इसका हाल ही में विमोचन भी सम्पन्न हो गया है..        

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Nov 13, 2020, 03:21 AM IST
  • नाम है जयवीर कत्याल
  • आयु है केवल बारह साल
  • एडवेंचर पर आधारित है नावेल
  • तीन साल में पूरा किया
  • 238 पेज का है यह उपन्यास
बारह साल के नावेल राइटर ने लिखा उपन्यास  - 'द डबल फोर्स एंड द फालेन किंगडम'

नई दिल्ली.    प्रतिभा सोने की चम्मच मुँह में लेकर पैदा होने की मोहताज नहीं होती. भारत का यह असाधारण प्रतिभाशाली नन्हा लेखक इस प्रेरणा की जीतीजागती मिसाल है. अचरज की बात है कि सिर्फ बारह साल की आयु में इतनी समझ कहाँ से आई कि लिख डाला एक परिपक्व उपन्यास - 'द डबल फोर्स एंड द फालेन किंगडम'.

नाम है जयवीर कत्याल

कलम के इस वीर ने अपनी प्रतिभा को माध्यम बना कर अपनी जय कराई है. माता-पिता ने शायद पालने में ही अपनी संतान की प्रतिभा को पहचान लिया था इसलिए उसका नाम रखा है जयवीर. इस नन्हे कलम के कलाकार ने बड़ों के लिए लिख दिया है एक नावेल जिसका हाल ही में हुआ है विमोचन.

ये भी पढ़ें. ट्रम्प-बाइडेन फिर आमने-सामने: ''दम है तो मुझसे चाभियां ले कर दिखाओ’’

आयु है केवल बारह साल 

बारह साल की आयु है इस बाल-लेखक की जिसकी कलम बच्चों के विषय पर नहीं बल्कि बड़ों के विषय पर चली है. इस बात को ऐसे कह सकते हैं कि इस नन्हे लेखक ने परिकथा नहीं लिखी बल्कि एक परिपक्व उपन्यास लिखा है जो उसने अपनी स्कूली पढ़ाई के दौरान समय निकाल कर लिख दिया है. 

ये भी पढ़ें.  फिर मां बनने वाली हैं करीनातैमूर के भाई के बस ये तीन नाम न रखना

 एडवेंचर पर आधारित है नावेल

बाल लेखक जयवीर सिंह कत्याल ने अपना नावेल 'द डबल फोर्स एंड द फालेन किंगडम' लिख भी दिया और इस नावेल का प्रकाशन भी हो गया है जिसके बाद शेष थी अंतिम औपचारिकता अर्थात विमोचन - अब वह भी सम्पन्न हो गया है. अब जयवीर की यह मनोरंजक पुस्तक बाजार में उपलब्ध है जिसे आप खरीद कर पढ़ सकते हैं. 

ये भी पढ़ें. करोड़ों के नोट लेकर दुबई भाग रही थी अंग्रेज महिलालेकिन पहुंची कहीं और

तीन साल में पूरा किया 

चंडीगढ़ के सेंट जोन्स स्कूल में पढ़ने वाले जयवीर ने अपना नावेल वर्ष 2017 में लिखना शुरू किया था और अब उसका श्रम सफल हुआ है और उसका उपन्यास बाज़ार में आ चुका है.  तीन वर्षों में 238 पेज का यह उपन्यास लिख कर उसने बाल लेखकों की दुनिया में एक ऊंचा हस्ताक्षर कर दिया है. ये एक एडवेंचर पर आधारित उपन्यास है जो नए अंदाज़ में लिखा गया है और यही इसकी खासियत है.

ये भी पढ़ें. अमीषा पटेल ने कहा -बिहार में दुष्कर्म तक हो सकता था उनके साथ

देश और दुनिया की हर एक खबर अलग नजरिए के साथ और लाइव टीवी होगा आपकी मुट्ठी में. डाउनलोड करिए ज़ी हिंदुस्तान ऐपजो आपको हर हलचल से खबरदार रखेगा... नीचे के लिंक्स पर क्लिक करके डाउनलोड करें-

Android Link - https://play.google.com/store/apps/details?id=com.zeenews.hindustan&hl=en_IN

iOS (Apple) Link - https://apps.apple.com/mm/app/zee-hindustan/id1527717234

 

ट्रेंडिंग न्यूज़