Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारतीय टीम किसी भी शर्त पर पाकिस्तान नहीं जाएगी. मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि सरकार ने बीसीसीआई को साफ तौर पर यह बता दिया है.
Champions Trophy 2025: पाकिस्तान में होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी खेलने के लिए टीम इंडिया पाकिस्तान नहीं जाएगी. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो सरकार ने बीसीसीआई को यह साफ तौर पर बता दिया है.
अगले साल होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारतीय टीम पाकिस्तान नहीं जाएगी. चाहे इसके लिए फिर कोई भी शर्त क्यों न हो. एक मीडिया रिपोर्ट में यह दावा किया गया है.
दैनिक भास्कर की रिपोर्ट के मुताबिक, सूत्रों ने बताया है कि अगर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड हाइब्रिड मॉडल के लिए नहीं मानता है तो टीम इंडिया टूर्नामेंट में नहीं खेलेगी. वहीं अगर पीसीबी चैंपियंस ट्रॉफी होस्ट नहीं करती है तो भारत मेजबानी करने के लिए तैयार है.
रिपोर्ट के मुताबिक, सरकार ने बीसीसीआई से कहा है कि 29 नवंबर को होने वाली आईसीसी की बैठक में भारत का तर्क मजबूती से रखा जाए और इसमें खिलाड़ियों की सुरक्षा और पाकिस्तान के हालात के बारे में भी बताया जाए.
साथ ही सरकार ने कहा है कि अगर पीसीबी चैंपियंस ट्रॉफी नहीं आयोजित करता है तो भारत इसकी मेजबानी करेगा. साथ ही भारत आने वाली खिलाड़ियों को वीजा संबंधी दिक्कतें नहीं आएंगी.
बता दें कि पीसीबी चैंपियंस ट्रॉफी को हाइब्रिड मॉडल पर कराने के प्रस्ताव को ठुकरा चुका है. वह भारत के सभी मैच लाहौर में कराने और मैच के बाद खिलाड़ियों को भारत भेजने का प्रस्ताव दे चुका है जिससे भारत ने इनकार कर दिया. ऐसे में अभी चैंपियंस ट्रॉफी के आयोजन को लेकर अनिश्चितता बनी हुई है.