Foreign Travel Tips: दुनिया में ऐसे भी कई देश हैं, जहां आप बिना ज्यादा पैसा खर्च करें आसानी से ट्रिप प्लान कर सकते हैं. यहां पर आपको रहने, खाने-पीने और फ्लाइट के खर्चे के लिए ज्यादा बजट की जरूरत नहीं पड़ेगी.
नई दिल्ली: Foreign Travel Tips: विदेश घूमने की इच्छा लगभग हर किसी को होती है, हालांकि कई लोगों को लगता है कि यहां घूमना काफी महंगा होता है. बता दें कि दुनिया में ऐसे भी कई देश हैं, जहां आप कम बजट में आसानी से ट्रिप प्लान कर सकते हैं. यहां पर आपको ठहरने, खाने-पीने और फ्लाइट के खर्चे के लिए ज्यादा खर्चे की जरूरत नहीं पड़ेगी.
दक्षिणी चीन सागर के किनारे स्थित यह देश बेहद ही खूबसूरत है. यहां आपको 1 हफ्ते के ट्रिप के लिए सिर्फ 45,000-50,000 रुपये तक ही खर्च करने होंगे. नई दिल्ली से वियतनाम की राजधानी हनोई तक के लिए एक व्यक्ति की राउंड ट्रिप फ्लाइट का खर्चा 9,240 से 15,026 रुपये के बीच आ सकता है. वियतनाम का मुख्य आकर्षण काओ दाई मंदिर, कोन दाओ आइलैंड, मेरा खे बीच और हनोई का टेंपल ऑफ लिटरेचर है.
थाइलैंड भारत से यात्रा करने के लिए सबसे सस्ते और खूबसूरत देशों में से एक है. 7 दिनों की थाइलैंड ट्रिप के लिए आपका खर्चा 45,000-49,000 तक आ सकता है. वहीं आपको फ्लाइट का खर्चा 11,000-13,000 के बीच में पड़ सकता है. थाइलैंड में आप रेलाय बीच, बैंकॉक, चियांग मई और पाई जैसी जगहों पर घूम सकते हैं.
भारत के सबसे करीबी जगहों में से एक फिलीपींस बेहद ही आकर्षक और खूबसूरत जगहों में से एक है. यहां 7 दिन के ट्रिप के लिए आपका 90,000 का खर्चा आ सकता है. वहीं नई दिल्ली से मनीला के लिए फ्लाइट का खर्चा 21,000 से 23,000 तक आ सकता है. फिलीपींस में आप कोरोन आइलैंड, प्यूर्टो प्रिंसेसा, बोहोल, सेबू और डोसोंल घूम सकते हैं.
सुहाने मौसम और आकर्षक बीच के लिए फेमस मलेशिया हर साल सैकड़ों पर्यटकों को अपनी ओर आकर्षित करता है. यहां जाने के लिए नई दिल्ली से कुआलालंपुर की राउंड ट्रिप में आपका 15,000-19,000 तक का खर्चा आ सकता है. वहीं 7 दिन के ट्रिप के लिए एक व्यक्ति का कुल 38,000 का ही खर्चा आएगा. मलेशिया में आप मेनारा केएल टावर, जालान अलोर, इस्ताना बुडाया और मिरी जैसी जगहों पर घूम सकते हैं.
दुबई भी भारत से घूमने के लिए सबसे कम बजट वाली डेस्टिनेशन में से एक है. यहां के स्काइलाइन और मॉडर्न बिल्डिंग्स लोगों को अपनी ओर काफी आकर्षित करती हैं. दुबई घूमने के लिए एक व्यक्ति का 7 दिनों के लिए कम से कम खर्चा 30,000-90,000 तक जा सकता है. नई दिल्ली से दुबई के लिए फ्लाइट का खर्चा 18,000 तक पड़ता है. दुबई में जुमैरा बीच, दुबई फ्रीक, पाम आइलैंड और काइट बीच मुख्य आकर्षण का केंद्र है.