AK-203 rifle features: भारत को जल्द ही 70 हजार AK- 203 रायफल मिल सकती हैं. जो बॉर्डर पर इंडियन आर्मी की ताकत में इजाफा करेंगी. इससे पहले पिछले साल भारतीय सेना को 35 हजार ऐसी रायफल मिल चुकी हैं.
AK-203 rifle features: दुनियाभर में देश अपनी-अपनी आर्मी को मजबूत करने में लगे हुए हैं. इसी क्रम में भारत भी बॉर्डर पर तैनात सेना को ताकतवर कर रहा है. इसके लिए भारत बॉर्डर पर तैनात सैनिकों को AK 203 रायफल देगा.
भारतीय सेना के जो सैनिक बॉर्डर पर तैनात हैं, उन्हें सशक्त करने के लिए इस साल 70 हजार AK-203 असॉल्ट रायफलें दी जाएंगी. रक्षा सूत्रों का ये भी कहना है कि 2026 में इस बंदूक के अतिरिक्त एक लाख यूनिट इंडियन आर्मी को भीसौंपे जाएंगे. यह डिलीवरी रूस के हुए एक समझौते का हिस्सा है.
साल 2024 में भारतीय सेना को 35 हजार रायफलों की एक खेप पहले ही मिल चुकी है. उत्तर प्रदेश के अमेठी में भारत-रूस वेंचर के तहत बनी AK-203 पहले से चली आ रहीं पुरानी रायफलों की जगह ले रही है.
AK-203 दुनिया की टॉप असॉल्ट राइफलों में से एक है. इसकी रेंज करीब 800 मीटर है. ये एक मिनट में 700 राउंड फायर कर सकती है.
AK-203 को हाईटेक जंग की परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए बनाया गया है. इसमें AK-47 के मजबूत फीचर्स को भी शामिल किया गया है.
AK-203 7.62×39 मिमी कैलिबर की गोलियों का प्रयोग करती है. ये इसकी भारी मारक क्षमता और प्रभावशाली रेंज देता है.