विवेक ओबेरॉय इन दिनों अपनी नेटवर्थ को लेकर चर्चा में हैं. खबरों के अनुसार एक्टर के पास 1200 करोड़ रुपये की नेटवर्थ हैं. इसी बीच उनकी पर्सनल लाइफ चर्चा में आ रही हैं. आइए जानते हैं कौन हैं उनकी पत्नी प्रियंका अल्वा.
हिंदी सिनेमा के एक्टर विवेक ओबेरॉय इन दिनों अपनी फिल्म नहीं बल्कि नेटवर्थ को लेकर चर्चा में बने हुए हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार विवेक ओबेरॉय की नेटवर्थ 1200 करोड़ रुपये हैं. नेटवर्थ के मामले में विवेक ओबेरॉय ने अल्लू अर्जुन, रणबीर कपूर समेत कई स्टार्स को पीछे छोड़ दिया. वहीं इसी बीच उनकी पर्सनल लाइफ सुर्खियों में हैं. आइए जानते हैं उनकी पत्नी प्रियंका अल्वा के बारे में.
प्रियंका अल्वा कर्नाटक के पूर्व दिवंगत मंत्री जीवराज अल्वा की बेटी हैं. विवेक के लिए प्रियंका को एक्टर के परिवार ने चुना था. विवेक के माता-पिता चाहते थे कि विवेक ऐश्वर्या से ब्रेकअप के बाद अपनी लाइफ में आगे बढ़ें.
विवेक की मां ने प्रियंका से पहली बार मिलने के लिए कहा था उस दौरान एक्टर लंदन में थे और प्रियंका फ्लोरेंस में थी. विवेक ने प्रियंका से मिलने से पहले उनकी मां ने शर्त रखी थी. एक्टर ने बोला अगर उन्हें प्रियंका पसंद आती है तो वह पहले एक साल तक डेट करेंगे फिर शादी करेंगे.
विवेक जब पहली बार प्रियंका से मिले तो वह उनसे इतना इंप्रेस हो गए कि उन्होंने एक साल का इंतजार नहीं किया. साल 2010 में प्रियंका संग शादी के बंधन में बंध गए. कपल आज एक बेटा और बेटी के माता-पिता हैं.
विवेक की पत्नी प्रियंका बी टाउन की लाइम लाइट से दूर हैं. एक इंटरव्यू में विवेक ने बताया था कि उनकी पत्नी को महंगे गिफ्ट या लग्जरी बैग नहीं पसंद हैं. बल्कि वह बस मेरा समय चाहती हैं. एक्टर ने बताया कि वह काम की वजह से बिजी होते हैं समय न देने की वजह से दोनों के बीच लड़ाई होती है. एक्टर पत्नी को मनाने के लिए कॉफी बनाकर पत्नी को देते हैं.
विवेक की पत्नी लाइम लाइट से दूर रहती हैं लेकिन उनका फैशन सेंस कमाल का है. प्रियंका बेहद खूबसूरत हैं. प्रियंका जब भी पैपराजी के सामने आती हैं उनकी फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो जाती है.