बैटिंग के बाद कप्तानी में भी बिखेरा जलवा, जल्द टीम इंडिया में दस्तक दे सकता है दिग्गज क्रिकेटर

इससे पहले पश्चिम क्षेत्र ने मैन ऑफ द मैच यशस्वी जायसवाल (228) और कप्तान अजिंक्य रहाणे (नाबाद 207) के दोहरे शतकीय पारी के अलावा पृथ्वी शॉ की 113 रन की पारी के दम पर दो विकेट पर 590 रन पर पारी घोषित की थी. 

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Sep 11, 2022, 06:47 PM IST
  • दलीप ट्रॉफी के सेमीफाइनल में पहुंची पश्चिम क्षेत्र की टीम
  • अजिंक्य रहाणे ने जड़ा था शानदार दोहरा शतक
बैटिंग के बाद कप्तानी में भी बिखेरा जलवा, जल्द टीम इंडिया में दस्तक दे सकता है दिग्गज क्रिकेटर

नई दिल्ली: पश्चिम क्षेत्र ने दलीप ट्रॉफी क्वार्टर फाइनल में पूर्वोत्तर क्षेत्र पर पहली पारी की बड़ी बढ़त के आधार पर सेमीफाइनल का टिकट पक्का किया. पश्चिम क्षेत्र ने दिन का खेल को रोके जाते समय शनिवार को दूसरी पारी में 64.3 ओवर में पांच विकेट पर 286 रन बनाकर अपनी कुल बढ़त 623 रन की कर ली थी. 

दलीप ट्रॉफी के सेमीफाइनल में पहुंची पश्चिम क्षेत्र की टीम

इस समय हरफनमौला अतित सेठ 102 और जयदेव उनादकट एक रन बनाकर खेल रहे थे. टीम के लिए शम्स मुलानी ने 97 रन की पारी खेली. मैच के आखिरी दिन रविवार को दूसरी पारी में 12 रन पर एक विकेट से आगे खेलते हुए टीम ने राहुल त्रिपाठी (24) और हार्दिक तामोरे (24) के विकेट जल्दी-जल्दी गंवा दिया. 

इन दोनों को दिप्पू संगमा (70 रन पर तीन विकेट) ने चलता किया. चिराग जानी (चार रन) भी ज्यादा देर क्रीज पर नहीं टिक सके और विश्वोर्जित सिंह (39 रन पर दो विकेट) की गेंद पर बोल्ड हो गये. इस समय टीम का स्कोर चार विकेट पर 65 रन था. इसके बाद सेठ और मुलानी ने पांचवें विकेट के लिए 179 रन की साझेदारी कर बल्लेबाजी का अच्छा अभ्यास किया. 

रहाणे ने जड़ा था शानदार दोहरा शतक

मुलानी ने 115 गेद की पारी में 12 चौके लगाये तो वही प्रथम श्रेणी में अपना दूसरा शतक जड़ने वाले सेठ ने 101 गेंद की नाबाद पारी में 10 चौके और एक छक्का लगाया. इससे पहले पश्चिम क्षेत्र ने मैन ऑफ द मैच यशस्वी जायसवाल (228) और कप्तान अजिंक्य रहाणे (नाबाद 207) के दोहरे शतकीय पारी के अलावा पृथ्वी शॉ की 113 रन की पारी के दम पर दो विकेट पर 590 रन पर पारी घोषित की थी. पूर्वोत्तर क्षेत्र की पहली पारी 235 रन पर सिमटी. 

पश्चिम क्षेत्र ने इसके बाद फॉलोऑन कराने की जगह दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने का फैसला किया. रहाणे अगर अपनी कप्तानी में पश्चिम क्षेत्र को दलीप ट्रॉफी जिता देते हैं तो उनकी टीम इंडिया में वापसी की राह आसान हो जाएगी. रहाणे टेस्ट टीम में वापसी के लिए मेहनत कर रहे हैं. उन्होंने टी20 वर्ल्डकप के बाद होने वाली टेस्ट सीरीज में मौका मिल सकता है. 

ये भी पढ़ें- बड़ी विपक्षी पार्टी का ऐलान, 'हमारी पार्टी के प्रमुख नहीं हैं पीएम पद के दावेदार'

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़