वॉर्नर को अब टेस्ट क्रिकेट से ले लेना चाहिये संन्यास, जानें क्यों ऐसा बोले पूर्व दिग्गज क्रिकेटर

David Warner retirement: ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच खेली जा रही टेस्ट सीरीज का पहला मैच सिर्फ 2 दिन में खत्म हो गया और कंगारू टीम ने 6 विकेट से जीत जरूर हासिल की लेकिन टीम के सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Dec 20, 2022, 02:55 PM IST
  • वॉर्नर को अब कर देना चाहिये संन्यास का ऐलान
  • अब वॉर्नर में पहले जैसी बात नहीं
वॉर्नर को अब टेस्ट क्रिकेट से ले लेना चाहिये संन्यास, जानें क्यों ऐसा बोले पूर्व दिग्गज क्रिकेटर

David Warner retirement: ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच खेली जा रही टेस्ट सीरीज का पहला मैच सिर्फ 2 दिन में खत्म हो गया और कंगारू टीम ने 6 विकेट से जीत जरूर हासिल की लेकिन टीम के सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा. वॉर्नर का प्रदर्शन पिछले कुछ समय में गिरा है, जिसके चलते खेल जगत में उन्हें टीम से बाहर करने की मांग की जा रही है.

वॉर्नर को अब कर देना चाहिये संन्यास का ऐलान

तो वहीं पर ऑस्ट्रेलिया के कई पूर्व क्रिकेटर्स का मानना है कि वॉर्नर को रेड बॉल क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर देना चाहिये और सिर्फ सीमित ओवर्स क्रिकेट पर ध्यान देना चाहिये. ऐसा मानने वालों में ऑस्ट्रेलिया के पूर्व ऑल राउंडर साइमन ओडोनेल का नाम भी है जिनका मानना है कि सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर अब पहले जैसे टेस्ट खिलाड़ी नहीं रहे और इस 36 वर्षीय खिलाड़ी को खेल के लंबे प्रारूप से संन्यास लेने पर विचार करना चाहिए. 

अब वॉर्नर में पहले जैसी बात नहीं

डेविड वॉर्नर दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ ब्रिसबेन में पहले टेस्ट क्रिकेट मैच की दोनों पारियों में कुल तीन रन बना पाए. ऑस्ट्रेलिया ने यह मैच दो दिन के अंदर ही छह विकेट से जीता.  वॉर्नर ने अपना आखिरी टेस्ट शतक जनवरी 2020 में लगाया था तथा दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट मैच से पूर्व उन्होंने इन गर्मियों में जो चार पारियां खेली उनमें वह 5, 48, 21, 28 रन की बना पाए. 

ओडोनेल ने सोमवार को एसईएन रेडियो से कहा,‘मुझे लगता है की वह (वॉर्नर) इस पर विचार कर रहे होंगे और उन्हें दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सिडनी टेस्ट (तीसरा टेस्ट मैच जो चार से आठ जनवरी तक खेला जाएगा) के बाद संन्यास पर विचार करना चाहिए. हम डेविड वॉर्नर की पिछली कुछ पारियों पर ही बात नहीं कर रहे हैं. हम पिछले दो वर्षों में डेविड वॉर्नर के प्रदर्शन को लेकर बात कर रहे हैं. वह अब वैसे खिलाड़ी नहीं रहे जैसे पहले हुआ करते थे.’

इसे भी पढ़ें- PAK vs ENG: पीसीबी से क्यों नाराज चल रहे हैं कप्तान बाबर आजम, कारण जानकर रह जाएंगे हैरान

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़