नई दिल्ली: रवींद्र जडेजा के बाद अब जसप्रीत बुमराह भी टी20 वर्ल्डकप से बाहर हो गए. बुमराह की चोट भारत के लिए सबसे बड़ा झटका है. बुमराह भारतीय गेंदबाजी आक्रमण की मुख्य धुरी माने जाते हैं. बहुत हद तक टीम इंडिया की जीत और हार उन्हीं के प्रदर्शन पर निर्भर करती है.
ऐसे में जसप्रीत बुमराह की चोट कई सवाल खड़े कर रही है. बुमराह ने इससे पहले एशिया कप मिस किया और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज में भी उन्हें 2 बार ही प्लेइंग 11 में जगह दी गई ताकि वे पूरी तरह फिट रह सकें, लेकिन बुमराह की पीठ दर्द एक बार फिर गंभीर हो गई और उन्हें बीसीसीआई की मेडिकल टीम ने अनफिट करार दिया.
2022 में बुमराह ने खेले केवल 15 मैच
जसप्रीत बुमराह ने 2022 में केवल 5 टेस्ट, 5 वन डे इंटरनेशनल और 5 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं. हालांकि, इसके अलावा उन्होंने आईपीएल में मुंबई इंडियंस की टीम की ओर से सभी 14 मुकाबले में हिस्सा लिया था.
वो मुंबई इंडियंस के लिए आईपीएल के इस सीजन में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज भी रहे थे. अब सबसे अहम सवाल ये उठता है कि बुमराह की इस समस्या को बीसीसीआई और खुद जसप्रीत ने हल्के में क्यों लिया. पूरी तरह फिट न होने के बावजूद बुमराह पर वर्कलोड क्यों बढ़ाया गया.
इन 5 सवालों का जवाब मांग रहा हर भारतीय
1- BCCI ने अनफिट होने के बावजूद ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बुमराह को रेस्ट देने के बजाय मैदान पर क्यों उतरने दिया?
2- जसप्रीत बुमराह ने पीठ दर्द के इलाज में असावधानी क्यों बरती.
3- IPL में बैक टू बैक मैच खेलने से बुमराह की समस्या बढ़ती गई लेकिन उन्होंने उस समय NCA और BCCI की मेडिकल टीम को रिपोर्ट क्यों नहीं किया.
4- बुमराह के गेंदबाजी के एक्शन की वजह से उनकी पीठ पर काफी दबाव पड़ता है, ये हम नहीं बल्कि वेस्टइंडीज के पूर्व महान गेंदबाज माइकल होल्डिंग भी कहते हैं. फिर भी बॉलिंग कोच और सपोर्ट स्टाफ ने बुमराह पर ध्यान क्यों नहीं दिया.
5- स्ट्रेस फ्रैक्चर वो बीमारी है जिसमें हड्डी के अंदर एक छोटी सी दरार आ जाती है. स्ट्रेस फ्रैक्चर से निपटने लिए किसी सर्जरी की जरूरत नहीं होती है लेकिन इससे उबरने में कभी कभी 18 से 24 महीने भी लग सकते हैं. फिर भी टी20 वर्ल्डकप जैसे वैश्विक टूर्नामेंट को देखते हुए बुमराह के रिप्लेसमेंट पर काम क्यों नहीं किया गया.
ये भी पढ़ें- BCCI के इस बोर्ड के चुनाव पर हाईकोर्ट ने लगाई रोक, जानिए क्या है पूरा मामला
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.