नई दिल्लीः श्रीलंका दौरे के लिए जब से टीम का ऐलान हुआ है तब से कई तरह के सवाल तैर रहे हैं. अब इस पर चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके जवाब दिए. उन्होंने सूर्यकुमार यादव को कप्तान बनाने, रविंद्र जडेजा को वनडे टीम में जगह नहीं देने और मोहम्मद शमी की वापसी को लेकर किए गए सवालों के जवाब दिए.
उन्होंने कहा कि टी20 फॉर्मेट में सूर्यकुमार यादव को कप्तान बनाने की वजह उनकी फिटनेस, उपलब्धता और ड्रेसिंग रूम से मिला फीडबैक है.
सूर्यकुमार योग्य उम्मीदवारः अगरकर
उन्होंने कहा, 'सूर्यकुमार को कप्तान क्यों बनाया गया क्योंकि वह योग्य उम्मीदवार था. पिछले एक साल से ज्यादा समय से वह ड्रेसिंग रूम में है और उसके बारे में ड्रेसिंग रूम से फीडबैक मिला है. उसमें क्रिकेट की अच्छी समझ है और वह अभी भी टी20 क्रिकेट में दुनिया के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में से है. हमें ऐसा कप्तान चाहिए था जो सारे मैच खेले. हमें लगता है कि वह कप्तान बनने का हकदार है और हम देखेंगे कि वह इस भूमिका में कैसे फिट बैठता है.'
'हार्दिक के साथ फिटनेस बड़ी चुनौती है'
अगरकर ने कहा कि उन्हें ऐसा कप्तान चाहिए था जिसका फिटनेस का रिकॉर्ड अच्छा हो और जिसका चोटों का इतिहास नहीं रहा हो. हार्दिक को लेकर उन्होंने कहा, 'हार्दिक जैसा कौशल मिलना मुश्किल है. हमारे पास थोड़ा और समय है, हम कुछ चीजों पर गौर कर सकते हैं. वह हमारे लिए काफी महत्वपूर्ण खिलाड़ी है लेकिन फिटनेस बड़ी चुनौती है. हमें ऐसा खिलाड़ी चाहिए जो अधिकांश समय उपलब्ध हो.'
पूर्व उप कप्तान केएल राहुल की अनदेखी पर उन्होंने कहा, 'जब राहुल को बाहर किया गया तो मैं वहां नहीं था. मैं उस समय चयनकर्ता नहीं था.'
'जडेजा को लेकर स्पष्टता देनी चाहिए थी'
अगरकर ने स्वीकार किया कि चयन समिति को यह स्पष्ट करना चाहिए था कि रविंद्र जडेजा को बाहर नहीं किया गया है. उन्होंने कहा, 'इतनी छोटी सीरीज के लिए उन्हें और अक्षर पटेल दोनों को ले जाने का कोई मतलब नहीं था. हमें पता है कि जड्डू ने क्या किया है. उसने विश्व कप में शानदार प्रदर्शन किया. उसे बाहर नहीं किया गया है.'
टेस्ट सीरीज खेलेंगे जडेजाः अगरकर
उन्होंने कहा, 'सारे विकल्प खुले हैं लेकिन दोनों को ले जाने पर कोई एक ही तीनों मैच खेलता. आगे टेस्ट सीरीज खेलनी है जिनमें जडेजा अधिकांश मैच खेलेंगे. इन तीन मैचों से कोई फर्क नहीं पड़ता. हमें स्पष्ट करना चाहिये था कि उसे बाहर नहीं किया गया है. वह अभी भी हमारी रणनीति में है और काफी महत्वपूर्ण खिलाड़ी है.'
'नहीं पता शमी कब वापसी करेंगे'
अगरकर ने स्वीकार किया कि भारत में टेस्ट में तीन तेज गेंदबाजों की जरूरत शायद न हो लेकिन आगे तेज गेंदबाजी संयोजन पर भी विचार होगा. उन्होंने कहा, 'मोहम्मद शमी ने गेंदबाजी शुरू कर दी है जो अच्छा संकेत है. हमें 19 सितंबर को पहला टेस्ट खेलना है . हमें पता नहीं कि वह कब वापसी कर सकेगा. उसके लिए एनसीए में बात करनी होगी. भारत में काफी टेस्ट होने हैं और अंतिम 11 में तीन तेज गेंदबाजों की जरूरत नहीं होगी लेकिन भविष्य के लिए तेज गेंदबाजी संयोजन पर बात होगी.'
यह भी पढ़िएः दिग्गज गेंदबाज का बड़ा खुलासा, बोले- मुझे नेट्स पर खेलना पसंद नहीं करते हैं रोहित शर्मा
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.