नई दिल्लीः दक्षिण अफ्रीका और गुजरात टाइटंस के बल्लेबाज डेविड मिलर ने शनिवार को कहा कि आईपीएल में इंपैक्ट खिलाड़ी के नियम से हरफनमौलाओं की स्थिति को कोई खतरा नहीं है बल्कि इससे टीम को अतिरिक्त ताकत मिलती है . आईपीएल के मौजूदा सत्र में लागू किये गए इस नियम के तहत टीमों को मैच के दौरान किसी भी समय एक बल्लेबाज या गेंदबाज को बदलने का विकल्प रहता है .
जानिए क्या बोले मिलर
मिलर ने मैच से पहले प्रेस कांफ्रेंस में कहा ,‘‘ मैं कुछ दिन पहले ही आया हूं और इसे समझने की कोशिश कर रहा हूं . लेकिन मुझे नहीं लगता कि इससे हरफनमौलाओं की स्थिति को कोई खतरा है .’’ उन्होंने कहा ,‘‘ आपके पास अतिरिक्त बल्लेबाज या अतिरिक्त गेंदबाज तो उतारने का विकल्प रहता है . इससे टीम को अतिरिक्त ताकत मिलती है .
उन्होंने कहा मैं यह नहीं कहूंगा कि इससे हरफनमौलाओं को खतरा है . हर टीम में हरफनमौलाओं का काफी सम्मान है और उनकी भूमिका जस की तस रहेगी . इससे टीम को अतिरिक्त ताकत मिलती है .’’ उन्होंने यह भी कहा कि गुजरात टाइटंस टीम कभी खिलाड़ी विशेष पर निर्भर नहीं रहती और सभी खिलाड़ियों का योगदान एक बार फिर उसे खिताबी जीत दिलाने में अहम भूमिका निभायेगा .
बता दें कि आईपीएल के इस मौजूदा सीजन में इंपैक्ट खिलाड़ियों को लेकर एक नया नियम आया है. इसको लेकर कई तरह की मिलीजुली प्रतिक्रिया आ रही है. कोई इसे अच्छा कदम बता रहा है तो कोई इसे खराब नियम कह रहा है.
यह भी पढ़िएः Corona Cases in India: कोरोना के मामलों ने फिर पकड़ी रफ्तार, केस 6 हजार पार, दिल्ली समेत देश में हुईं इतनी मौतें
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.