नई दिल्ली: आईसीसी की ओर से हर महीने खिलाड़ियों के अद्भुत प्रदर्शन के लिये दिये जाने वाले प्लेयर ऑफ द मंथ अवॉर्ड के जून महीने के विजेता का ऐलान कर दिया गया है. आईसीसी ने इसके लिये जॉनी बेयरस्टो, जो रूट और डैरिल मिचेल को नॉमिनेट किया था लेकिन अपने शानदार पारियों के दम पर बेयरस्टो ने ये अवॉर्ड अपने नाम कर लिया है. बेयरस्टो ने न्यूजीलैंड के साथ खेली गई 3 मैचों की टेस्ट सीरीज में दो शतक और एक अर्धशतकीय पारियां खेलकर अपनी टीम को 3-0 से जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई.
जॉनी बेयरस्टो के दम पर किया न्यूजीलैंड का सूपड़ा साफ
बेयरस्टो ने सीरीज के आखिरी दो मैचों में जिस तरह से काउंटर अटैक किया उसके चलते केन विलियमसन की टीम वापसी नहीं कर पाई. उल्लेखनीय है कि इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने इसी सीरीज के साथ ही अपने टेस्ट कप्तान में बदलाव किया और बेन स्टोक्स को टीम की कमान सौंपी थी, जिनके नेतृत्व में इंग्लैंड की टीम ने अब तक लगातार चारों मैचों में जीत हासिल की.
इस सीरीज के दौरान जो रूट ने 6 पारियों में 78.80 की औसत से 396 रन बनाने का काम किया तो वहीं पर जो रूट ने भी 6 पारियों में 99 की औसत से 396 रन बनाये थे. वहीं न्यूजीलैंड के बैटर डैरिल मिचेल ने भी रनों का अंबार लगाते हुए 6 पारियों में 107.60 की औसत से 538 रन बनाने का कारनामा किया था. हालांकि उनकी टीम को जीत नहीं मिली जिसके चलते आईसीसी ने उन्हें प्लेयर ऑफ द मंथ का अवॉर्ड नहीं दिया.
बर्मिंघम की दोनों पारियों में शतक ठोंक जिताया मैच
गौरतलब है कि बेयरस्टो की आतिशी पारियों का सिलसिला यहीं पर खत्म नहीं हुआ और उन्होंने भारत के खिलाफ बर्मिंघम में खेले गये आखिरी टेस्ट मैच की दोनों पारियों में शतक लगाकर अपनी टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई. बेयरस्टो की पारी का पहला शतक कोहली के साथ जुबानी जंग के बाद आया.
जबकि पारी का दूसरा शतक उन्होंने जो रूट के साथ लगाया. इस रिकॉर्ड साझेदारी के दम पर इंग्लैंड की टीम ने अपने टेस्ट क्रिकेट के इतिहास के सबसे बड़े रन चेज को आसानी से हासिल कर लिया. इस जीत के दम पर 2-1 से सीरीज में पिछड़ रही इंग्लैंड की टीम ने सीरीज को 2-2 से बराबर कर लिया.
यह भी पढ़िएः T20 में कैसे उमरान बन सकते हैं महान गेंदबाज, जहीर खान ने दी खास सलाह
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.