Ind vs NZ 2nd T20: दूसरे टी20 को लेकर क्या है बारिश का अनुमान? जानिए दोनों टीमों की Predicted Playing 11

Ind vs NZ 2nd T20: भारत और न्यूजीलैंड के बीच रविवार को दूसरा टी20 मैच होगा. वेलिंग्टन में होने वाला पहला टी20 मैच बारिश के चलते रद्द हो गया था. तब टॉस भी नहीं हो सका था. ऐसे में दूसरे टी20 मैच में बारिश की संभावना क्या है? दोनों टीमों की प्लेइंग 11 क्या हो सकती है? जानिए इस रिपोर्ट में:

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Nov 20, 2022, 07:53 AM IST
  • बारिश का जताया गया है अनुमान
  • क्या पंत को मिलेगा ओपनिंग का जिम्मा
Ind vs NZ 2nd T20: दूसरे टी20 को लेकर क्या है बारिश का अनुमान? जानिए दोनों टीमों की Predicted Playing 11

नई दिल्ली: Ind vs NZ 2nd T20: भारत और न्यूजीलैंड के बीच रविवार को दूसरा टी20 मैच होगा. वेलिंग्टन में होने वाला पहला टी20 मैच बारिश के चलते रद्द हो गया था. तब टॉस भी नहीं हो सका था. ऐसे में दूसरे टी20 मैच में बारिश की संभावना क्या है? दोनों टीमों की प्लेइंग 11 क्या हो सकती है? जानिए इस रिपोर्ट में:

बारिश का जताया गया है अनुमान
दूसरा टी20 मैच भारतीय समयानुसार दोपहर 12 बजे से होगा. इससे पहले 11.30 बजे टॉस होगा. लेकिन, अनुमान जताया जा रहा है कि दूसरे टी20 मैच पर भी बादल मंडरा रहे हैं और इस मुकाबले में भी बारिश बाधा डाल सकती है. हालांकि, न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियम्सन को उम्मीद है कि रविवार को धूप खिलेगी, लेकिन ऐसा होता दिखाई नहीं दे रहा है. पूरे दिन के लिए बारिश की भविष्यवाणी की गई है.

क्या पंत को मिलेगा ओपनिंग का जिम्मा
वहीं, उम्मीद करनी होगी कि ऋषभ पंत को न्यूजीलैंड के खिलाफ ओपनर के रूप में सफलता मिले. पंत हाल में हुए एशिया कप और टी20 विश्व कप में एकादश से बाहर रहे थे, क्योंकि भारत ने दिनेश कार्तिक के फिनिशिंग टच को प्राथमिकता दी थी. अब कार्तिक इस सीरीज के लिए टीम में नहीं हैं, इसलिए पंत को सलामी बल्लेबाज के रूप में देखा जा सकता है

पंत की भूमिका पर रहेगी सबकी नजर
भारत ऐसे ओपनर की तलाश में है, जो पावरप्ले में विस्फोटक शुरुआत दे सके. लेकिन ईशान किशन और शुभमन गिल ओपनिंग के प्रबल दावेदार हैं और उन्हें अपना पदार्पण करना है. यह देखना दिलचस्प होगा कि भारत बाएं हाथ के बल्लेबाज पंत के लिए क्या भूमिका रखता है, जो टेस्ट और वनडे के मुकाबले टी 20 में अब तक खुद को साबित नहीं कर पाए हैं.

हार्दिक को दिखानी होगी अपनी नेतृत्व क्षमता
हार्दिक पांड्या भी अपनी नेतृत्व क्षमता दिखाने को बेताब होंगे, क्योंकि उन्हें 2024 टी20 विश्व कप तक भारत के टी20 कप्तान के रूप में देखा जा रहा है. उनके प्रतिद्वंद्वी विलियमसन भी अपना स्ट्राइक रेट सुधारने और इस फॉर्मेट में अपनी उपयोगिता दिखाने को बेताब होंगे.

पारंपरिक रूप से बे ओवल को टी20 के लिहाज से ऊंचे स्कोर वाला मैदान माना जाता है. इस मुकाबले की सभी टिकटें बिक चुकी हैं, बशर्ते बारिश कोई बाधा न डाले.

दोनों टीमें की Predicted Playing 11

India Probable Playing 11: शुभमन गिल, ईशान किशन, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (उपकप्तान और विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या (कप्तान), वाशिंगटन सुंदर, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, युजवेंद्र चहल और अर्शदीप सिंह.

New Zealand Probable Playing 11: फिन एलन, डेवोन कॉनवे (विकेटकीपर), केन विलियमसन (कप्तान), ग्लेन फिलिप्स, डेरिल मिशेल, जिमी नीशम, मिशेल सेंटनर, टिम साउदी, ईश सोढ़ी, एडम मिल्ने और लॉकी फर्ग्यूसन.

यह भी पढ़ें: FIFA World Cup 2022: फुटबॉल के खेल के नियम क्या है? जानिए येलो और रेड कार्ड का मतलब

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.  

ट्रेंडिंग न्यूज़