Ravindra Jadeja: रविंद्र जडेजा ने न्यूजीलैंड के छुड़ाए छक्के, अपने नाम किया ये बड़ा रिकॉर्ड!

 IND Vs NZ test match: रविंद्र जडेजा ने इंडिया बनाम न्यूजीलैंड टेस्ट मैच में कीवी बल्लेबाजों के पसीने छुड़ा दिए. उन्होंने टेस्ट मैच की दोनों पारियों में 5-5 विकेट चटकाए. ऐसा करने वाले वे दूसरे भारतीय गेंदबाज बन गए हैं.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Nov 3, 2024, 11:51 AM IST
  • जडेजा ने दोनों पारियों में लिए 5-5 विकेट
  • न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों को कर दिया ढेर
Ravindra Jadeja: रविंद्र जडेजा ने न्यूजीलैंड के छुड़ाए छक्के, अपने नाम किया ये बड़ा रिकॉर्ड!

नई दिल्ली: IND Vs NZ test match: मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में न्यूजीलैंड और भारत के बीच टेस्ट मैच खेला जा रहा है. टेस्ट मैच की दूसरी पारी में भी रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) का करिश्मा देखने को मिला है. जडेजा की गेंदबाजी में कीवी बल्लेबाजों के पसीने छुड़ा दिए हैं. पहली इनिंग के बाद दूसरी पारी में रविंद्र जडेजा ने कुल पांच विकेट लिए. यह पहला मौक़ा है जब जडेजा ने एक ही टेस्ट मैच की दो पारियों में 5 विकेट लिए हैं. इसी मैच के दौरान जडेजा ने टेस्ट करियर का दूसरा बेस्ट स्पेल भी फेंक कर दिखाया. 

जडेजा ने अपने करियर में पहली बार किया ये कारनामा
पहली पारी में जडेजा ने धूम मचाने के बाद दूसरी पारी में भी न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों को नाकों चने चबा दिए. जडेजा ने डेरिल मिचेल और टॉम ब्लंडेल जैसे दिग्गज बल्लेबाजों आउट किया. 13.5 ओवर के स्पेल में जडेजा ने 55 देकर 5 विकेट लिए. जडेजा ने पहली बार अपने टेस्ट करियर में किसी एक मैच की दोनों पारियों में 5-5 विकेट लिए हैं. 

दोनों पारियों में जडेजा ने दिए 120 रन
रविंद्र जडेजा इसी मैच में अपने नाम एक और रिकॉर्ड कर लिया. उन्होंने अपने टेस्ट करियर का दूसरा बेस्ट स्पेल भी इसी टेस्ट मैच में फेंका. सर जडेजा ने टेस्ट मैच की दोनों पारियों में कुल 120 रन देकर 10 विकेट लिए. पहली पारी में 65 और दूसरी पारी में 55 रन दिए. 

जडेजा से पहले अश्विन दिखा चुके दम
बता दें कि जडेजा का टेस्ट में बेस्ट स्पेल 2023 का है. तब उन्होंने इसे ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ डाला था. जडेजा ने 110 रन देकर 10 विकेट लिए थे. एक टेस्ट की दोनों पारियों में 5-5 विकेट लेने वाले जडेजा दूसरे भारतीय गेंदबाज बन चुके हैं. इससे पहले ऐसा कारनामा आर अश्विन करके दिखा चुके हैं

न्यूजीलैंड के लिए काल बने जडेजा
रविंद्र जडेजा की शानदार गेंदबाजी के कारण ही न्यूजीलैंड की टीम दूसरी पारी में 174 रन ही बना सकी. पूरी टीम को निराश होकर पवेलियन लौटना पड़ा. इसमें जडेजा और अश्विन का शानदार सहयोग रहा, जिसके कारण कीवी बल्लेबाज ध्वस्त हो गए.

ये भी पढ़ें- India A vs Australia A: ईशान किशन का पारा हुआ हाई, अंपायर को क्यों बोला 'Stupid Decision'?

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़