IND vs ENG: बर्मिंघम टेस्ट में छाये रूट-बेयरस्टो और बुमराह, जानें कौन-कौन से रिकॉर्ड बने

भारत और इंग्लैंड के बीच बर्मिंघम में खेले गये आखिरी टेस्ट मैच में जो रूट (142*) और जॉनी बेयरस्टो (114*) ने नाबाद 269 रन की साझेदारी कर इंग्लैंड की टीम को ऐतिहासिक जीत दिलाई. इस जीत के साथ ही इंग्लैंड की टीम ने पांच मैचों की श्रृंखला 2-2 से ड्रॉ करा दिया.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Jul 6, 2022, 11:19 AM IST
  • बर्मिंघम टेस्ट में लगी रिकॉर्डस की झड़ी
  • इंग्लैंड ने ऐतिहासिक चेज के साथ सीरीज की बराबर
IND vs ENG: बर्मिंघम टेस्ट में छाये रूट-बेयरस्टो और बुमराह, जानें कौन-कौन से रिकॉर्ड बने

नई दिल्ली: भारत और इंग्लैंड के बीच बर्मिंघम में खेले गये आखिरी टेस्ट मैच में जो रूट (142*) और जॉनी बेयरस्टो (114*) ने नाबाद 269 रन की साझेदारी कर इंग्लैंड की टीम को ऐतिहासिक जीत दिलाई. इस जीत के साथ ही इंग्लैंड की टीम ने पांच मैचों की श्रृंखला 2-2 से ड्रॉ करा दिया. बर्मिंघम में खेले गये इस आखिरी टेस्ट मैच में भारतीय टीम ने चौथी पारी में 378 रनों का लक्ष्य रखा था जिसे इंग्लैंड की टीम ने 3 विकेट खोकर हासिल कर भारत को सात विकेट से हरा दिया.

कोच ब्रैंडन मैक्कलम के नेतृत्व में इंग्लैंड की टीम एक नये अंदाज में खेलती हुई नजर आ रही है और इसका असर इस मैच में भी नजर आया. एजबास्टन के मैदान पर रिकॉर्डस की झड़ी लगती नजर आई.

मैच के दौरान बनें क्या-क्या रिकॉर्ड

* भारतीय क्रिकेट टीम के लिये इस मैच में ऋषभ पंत (146 और 57) और रवींद्र जडेजा (104 और 23) ने कुल स्कोर के आधे रन (330 रन) बनाने का काम किया. भारत के लिये पहली पारी में पंत और जडेजा के बीच 222 रनों की साझेदारी हुई जो कि विदेशी सरजमीं पर टेस्ट क्रिकेट में छठे विकेट के लिए की गई सबसे बड़ी साझेदारी है. इस मामले में पंत और जडेजा ने सचिन तेंदुलकर और मोहम्मद अजहरुद्दीन के रिकॉर्ड की बराबरी की जिन्होंने 1997 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 222 रनों की साझेदारी की थी.

* वहीं इंग्लैंड के लिये इस मैच में जॉनी बेयरस्टो (106 और 114 *) और जो रूट (31 और 142 *) की जोड़ी ने सबसे ज्यादा रन बनाने का काम किया, जिसके चलते इंग्लैंड ने टेस्ट क्रिकेट (378) में अपना सर्वोच्च सफल रन चेज दर्ज किया. इससे पहले इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2019 में लीड्स के मैदान पर 359 रन चेज किये थे.

* यह रन चेज टेस्ट क्रिकेट में भारत के खिलाफ अब तक का सबसे सफल रन चेज है तो वहीं पर एजबेस्टन के मैदान पर भी हासिल किया गया सबसे बड़ा रन चेज भी है. इससे पहले यह रिकॉर्ड दक्षिण अफ्रीका के नाम था जिसने 2008 में इंग्लैंड के खिलाफ 281 रनों का चेज किया था.

इसे भी पढ़ें- Hockey World Cup में करो या मरो की कगार पर पहुंची भारतीय टीम, लगातार दूसरे मैच में खेला ड्रॉ

* भारतीय टीम के लिये इस मैदान पर अभी भी जीत का सूखा बरकरार है, वह आज तक एजबास्टन के मैदान पर एक भी टेस्ट मैच नहीं जीत पाया है. भारतीय टीम ने इस मैदान पर 8 मैच खेले थे, जिसमें से उसे 7 में हार और एक मैच में ड्रॉ का सामना करना पड़ा है.

* ऋषभ पंत ने इस मैच में महज 89 गेंद में शतक लगाकर सबसे तेज सेंचुरी ठोंकने वाले भारतीय विकेटकीपर का रिकॉर्ड अपने नाम किया. तो वहीं पर इंग्लैंड के खिलाफ एक ही टेस्ट मैच में शतक और अर्धशतक लगाने वाले पहले विकेटकीपर बल्लेबाज भी बने. इसके अलावा इंग्लैंड में इंग्लैंड के खिलाफ 200 से अधिक रन बनाने वाले पहले विकेटकीपर बल्लेबाज भी बने. पंत ने इस मैच में कुल 203 रन (146 और 57) बनाये और इस मैदान पर एक टेस्ट मैच में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज बने. पंत ने इस मामले में विराट कोहली का रिकॉर्ड तोड़ा, जिन्होंने साल 2018 में 200 रन (149 और 51 रन) बनाये थे.

* वहीं कप्तान जसप्रीत बुमराह ने इस मैच में 5 विकेट हासिल कर सबसे सफल भारतीय गेंदबाज का रिकॉर्ड अपने नाम किया. बुमराह ने इस सीरीज में 23 विकेट हासिल किये और इंग्लैंड के खिलाफ एक सीरीज में सबसे अधिक विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज का रिकॉर्ड अपने नाम किया. बुमराह ने इस मामले में भुवनेश्वर कुमार (19 विकेट, 2014) का रिकॉर्ड तोड़ा.

* जसप्रीत बुमराह ने इस मैच में बल्लेबाजी का भी विश्व रिकॉर्ड अपने नाम किया. बुमराह ने स्टुअर्ट ब्रॉड के एक ओवर में 29 रन बनाये और टेस्ट क्रिकेट के एक ओवर में सबसे अधिक रन बनाने का नया विश्व रिकॉर्ड बनाया। ब्रॉड ने इस में 6 अतिरिक्त समेत कुल 35 रन दिए थे. बुमराह ने इस मामले में वेस्टइंडीज के पूर्व कप्तान ब्रायन लारा का रिकॉर्ड तोड़ा जिन्होंने 28 रन बनाये थे.

इसे भी पढ़ें- न्यूजीलैंड क्रिकेट ने उठाया ऐतिहासिक कदम, महिला-पुरुष क्रिकेटर्स की सैलरी में पहली बार होगा यह काम

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़