नई दिल्लीः India vs Sri Lanka 1st ODI Live: भारत और श्रीलंका के बीच आज पहला वनडे मैच खेला जाना है. श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है. वहीं भारतीय टीम पहले गेंदबाजी करेगी. सात महीने बाद रोहित शर्मा, विराट कोहली कोई वनडे मैच खेलेंगे. प्रेमदासा स्टेडियम में होने वाले मुकाबले में दोनों टीमों की प्लेइंग 11 क्या है, किसे मौका मिला, किसे बाहर कर दिया गया, जानेंः
ऋषभ को प्लेइंग 11 में मौका नहीं
भारत की प्लेइंग 11 में बतौर विकेटकीपर ऋषभ पंत पर केएल राहुल को तरजीह दी गई है. वहीं खलील अहमद, रियान पराग और हर्षित राणा को भी प्लेइंग 11 में जगह नहीं मिली है. टॉस जीतकर श्रीलंका के कप्तान चरिथ असलंका ने कहा कि हम पहले बल्लेबाजी करने जा रहे हैं. यह सूखी पिच की तरह लग रही है और यही कारण है. हम 6-5 कॉम्बिनेशन के साथ जा रहे हैं। मोहम्मद शिराज आज अपना डेब्यू कर रहे हैं.
उन्होंने कहा, हमें अपने मानसिक कौशल में सुधार करना होगा, हमने पिछले गेम में कुछ खराब चीजें की थीं लेकिन वह बीत गया है और हम इस गेम का इंतजार कर रहे हैं। एक कप्तान के तौर पर चोटें चिंता का विषय है लेकिन मैं अपनी दूसरी गेंदबाजी पंक्ति के साथ उतरने को लेकर उत्सुक हूं.
टीम में पर्याप्त गेंदबाज हैंः रोहित
वहीं टॉस के बाद रोहित शर्मा ने कहा कि हमने यहां काफी क्रिकेट खेला है और परिस्थितियों को जानते हैं. बहुत सारे परिवर्तन हुए हैं. हमारे पास काफी अच्छा संतुलन है. हमारा विश्व कप बहुत अच्छा रहा. हमारी टीम में पर्याप्त गेंदबाज हैं जो अपना दबदबा बना सकते हैं.
भारत की प्लेइंग 11
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), शिवम दुबे, वॉशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज.
श्रीलंका की प्लेइंग 11
पथुम निसांका, अविष्का फर्नांडो, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), सदीरा समरविक्रमा, चरिथ असलांका (कप्तान), जेनिथ लियानगे, वानिंदु हसरंगा, डुनिथ वेलालागे, अकिला धनंजय, असिथा फर्नांडो, मोहम्मद शिराज.
यह भी पढ़िएः Ind vs SL 1st ODI: भारत बनाम श्रीलंका पहला वनडे कब और कहां देखें, जानें फ्री में मैच देखने की ट्रिक
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.