नई दिल्लीः Ind vs Aus 1st Test: भारत ने पर्थ टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया को हरा दिया. भारत ने ऑस्ट्रेलिया को ऑप्टस स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में 295 रन से हराया. इस मैदान पर ऑस्ट्रेलिया की यह पहली हार है. वहीं इस मैदान पर भारत की पहली जीत है. ऑप्टस स्टेडियम पर्थ का नया स्टेडियम है. यहां पहला टेस्ट मैच 2018 में खेला गया था. तब से इस मैदान पर ऑस्ट्रेलिया की पहली हार है. वहीं भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सबसे बड़ी जीत भी दर्ज की.
भारत ने की जबरदस्त वापसी
भारत ने पहले टेस्ट में जबरदस्त वापसी करते हुए ऑस्ट्रेलिया को पटखनी दी. रोहित शर्मा, शुभमन गिल, मोहम्मद शमी की गैरमौजूदगी में पर्थ टेस्ट खेलने उतरी भारतीय टीम की कमान जसप्रीत बुमराह ने संभाली. हालांकि पहली पारी में भारतीय टीम कुछ खास नहीं कर सकी और ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाजों के सामने महज 150 रन ही बना सकी. पहली पारी में भारत के लिए नीतीश रेड्डी ने सर्वाधिक 41 रन बनाए. पंत ने 37 और केएल राहुल ने 26 रन बनाए.
यशस्वी ने जड़ा शानदार शतक
इसके बाद जब भारत ने गेंदबाजी की तो जसप्रीत बुमराह की अगुवाई में भारतीय गेंदबाजों ने ऑस्ट्रेलिया की कमर तोड़ दी. ऑस्ट्रेलियाई टीम पहली पारी में 104 रन पर सिमट गई. बुमराह ने 5, हर्षित राणा ने 3 और मोहम्मद सिराज ने 2 विकेट लिए. भारत को 46 रन की बढ़त मिली. फिर दूसरी पारी में खेलने उतरी भारतीय टीम को केएल राहुल और यशस्वी जायसवाल ने शानदार शुरुआत दिलाई. दोनों ने पहले विकेट के लिए 201 रन की साझेदारी की.
ऑस्ट्रेलिया को दिया 534 रन का लक्ष्य
दूसरी पारी में भारत ने 487 रन बनाकर पारी घोषित की. भारत की ओर से यशस्वी जायसवाल ने 161, विराट कोहली ने 100, केएल राहुल ने 77, नीतीश रेड्डी ने 38 रन की अहम पारी खेली. भारत ने ऑस्ट्रेलिया को पर्थ टेस्ट जीतने के लिए 534 रन का पहाड़ जैसा लक्ष्य दिया. विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम को जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज ने लगातार झटके दिए. फिर अंत में नीतीश रेड्डी और वॉशिंगटन सुंदर ने ऑस्ट्रेलियाई पारी का अंत किया.
दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया की ओर से ट्रेविस हेड ने सर्वाधिक 89 रन बनाए. मिचेल मार्श ने 47, एलेक्स कैरी ने 34 रन बनाए. भारत की ओर से दूसरी पारी में जसप्रीत बुमराह ने 3, मोहम्मद सिराज ने भी 3 विकेट लिए. वॉशिंगटन सुंदर ने 2, हर्षित राणा और नीतीश रेड्डी ने 1-1 विकेट लिया. ऑस्ट्रेलिया दूसरी पारी में 238 रन पर सिमट गई.
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.