India A vs Australia A: ईशान किशन का पारा हुआ हाई, अंपायर को क्यों बोला 'Stupid Decision'?

Ishan Kishan Ball Tampering Allegations: ईशान किशन और अंपायर के बीच तीखी नोकझोंक हुई है. इंडिया-ए और ऑस्ट्रेलिया-ए के बीच हुए मुकाबले में ईशान अपना आप खो बैठे और अंपायर से बहस हो गई.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Nov 3, 2024, 11:12 AM IST
  • अंपायर और ईशान के बीच बहस
  • ईशान किशन ने खोया अपना आपा
India A vs Australia A: ईशान किशन का पारा हुआ हाई, अंपायर को क्यों बोला 'Stupid Decision'?

भारतीय टीम पर गंभीर आरोप
द ऐज की एक रिपोर्ट के मुताबिक, इंडिया-ए और ऑस्ट्रेलिया-ए (India A vs Australia A)  के आखिरी दिन का टेस्ट मैच देरी से शुरू हुआ. खिलाड़ी मैदान पर उतरे, उससे पहले से ही अंपायर गेंद की हालत से नाखुश थे. उन्होंने भारतीय टीम पर गेंद पर खरोंच करने के आरोप लगाए. अंपायर ने नई गेंद से गेम शुरू करने का फैसला किया.

अंपायर और ईशान के बीच की बहस
अंपायर के इस फैसले से भारतीय खिलाड़ी ईशान किशन खुश नहीं थे. उन्होंने इस फैसले के खिलाफ अपनी नाराजगी व्यक्त की. इस दौरान ईशान और अंपायर के बीच बहस हुई. अंपाय ने कहा- तुमने गेंद खरोंची है, हम इसे बदलेंगे. इस पर बातचीत की कोई गुंजाइश नहीं है. आप खेल शुरू करिए. बातचीत का कोई मुद्दा ही नहीं है. आपको नई बॉल के साथ खेलना होगा. इसके जवाब में अंपायर को ईशान ने बोला- स्टुपिड डिसीजन (बेवकूफी भरा फैसला).

अंपायर भी गुस्सा गए
ईशान का जवाब सुनकर अंपायर आग-बबूला हो गए. उन्होंने कहा- एक्सक्यूज मी, असहमति जताने की आपको सजा दी जाएगी. आपका बर्ताव बेहद खराब है. आपके बर्ताव को देखते हुए गेंद बदलने का फैसला किया गया है.

क्या होगी बड़ी कार्रवाई?
गौरतलब है कि यदि भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी गेंद से छेड़छाड़ करने के आरोपों में फंसते हैं, तो बड़ी कार्रवाई की जा सकती है. ऑस्ट्रेलिया के कोड ऑफ कंडक्ट के मुताबिक, बॉल टेम्परिंग (गेंद से छेड़छाड़) के विवाद में फंसने पर खिलाड़ियों को भारी जुर्माना चुकाना होता है या बैन का सामना करना पड़ता है. बता दें कि टेस्ट मैच के आखिरी दिन ऑस्ट्रेलिया-ए ने 86 रन बनाते हुए भारत-ए को 7 विकेट से मैच हराया.

ये भी पढ़ें- Rishabh Pant: ऋषभ पंत ने बनाया रिकॉर्ड, धोनी के बाद ऐसा दम दिखाने वाले दूसरे क्रिकेटर बने

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़