नई दिल्ली: भारत और इंग्लैंड के बीच नॉटिंघम के मैदान पर खेले गये तीसरे टी20 मैच में सूर्यकुमार के शानदार शतक के बावजूद भारतीय टीम को 17 रन से हार का सामना करना पड़ा. सूर्यकुमार यादव ने इस मैच में 55 गेंदों का सामना कर 14 चौके और 6 छक्कों की मदद से 117 रनों की पारी खेली. हालांकि 19वें ओवर की 5वीं गेंद पर जब सूर्यकुमार यादव आउट हो गये तो भारतीय टीम 215 रनों के लक्ष्य को पार नहीं कर पाई. नॉटिंघम में 17 रनों से हार का सामना करने के चलते भारतीय टीम इंग्लैंड को क्लीन स्वीप करने में नाकाम रही.
भारतीय टीम ने पहले 2 मैचों में एकतरफा जीत हासिल कर पहले ही सीरीज को अपने नाम कर लिया था और इस मैच के बाद उसने 2-1 से सीरीज जीत ली. भले ही भारत को आखिरी मैच में हार का सामना करना पड़ा हो लेकिन सूर्यकुमार यादव ने अपनी शतकीय पारी से सभी का दिल जीत लिया.
टी20 में शतक लगाने वाले 5वें बैटर बने सूर्यकुमार यादव
सूर्यकुमार यादव ने अपनी पारी के पहले 50 रन पूरा करने के लिये 32 गेंदों का सामना किया जबकि अगले 50 रन को पूरा करने में महज 16 गेंदों का सामना किया. इस शतक के साथ ही सूर्यकुमार यादव भारत के लिये टी20 प्रारूप में यह कारनामा करने वाले 5वें खिलाड़ी बन गये हैं. सूर्यकुमार यादव से पहले केएल राहुल, सुरेश रैना, रोहित शर्मा और दीपक हुड्डा ये कारनामा कर चुके हैं, वहीं पर महिला क्रिकेट में हरमनप्रीत कौर यह कारनामा करने वाली इकलौती खिलाड़ी हैं.
सूर्यकुमार यादव की इस ऐतिहासिक पारी ने इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर को भी हैरान कर दिया और मैच के बाद उन्होंने इस भारतीय खिलाड़ी की पारी की जमकर तारीफ की है.
बटलर-रीस्ले ने की जमकर तारीफ
बटलर ने कहा,'काफी शानदार, यह कुछ ऐसा था जिसे हम बल्ले से देखने के आदी थे. विकेट में उस तरह की गति नहीं थी जो हमें अक्सर यहां पर देखने को मिलती है लेकिन यादव की ओर से यह बहुत ही अद्भुत पारी थी. मैंने अपने करियर में जो सबसे बेहतरीन शतक देखे हैं यह उनमें से एक है.'
वहीं इंग्लैंड के तेज गेंदबाज रीस टॉप्ले ने भी सूर्यकुमार यादव की तारीफ की और कहा कि उसने जो पारी खेली वो अविश्वसनीय थी. पारी के दौरान उसने कुछ ऐसे शॉट लगाये जिसे देखकर हमारी बोलती ही बंद हो गई थी. हालांकि अंत में अपनी टीम के लिये जीत हासिल करना अच्छा रहा.
इसे भी पढ़ें- ऐसा नहीं किया तो हार जायेगा भारत, टी20 विश्वकप को लेकर सहवाग ने जारी की चेतावनी
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.