नई दिल्लीः 29 जुलाई को बारबाडोस में खेले गए टी20 वर्ल्ड कप 2024 के फाइनल मुकाबले में साउथ साउथ को हराकर टीम इंडिया क्रिकेट के इस फॉर्मेट में 17 सालों बाद चैंपियन बनी है. ऐसे में पूरे देश में खुशी और उत्साह का माहौल है और होना भी क्यों नहीं चाहिए लोगों को वर्षों पुराना भारत को चैंपियन बनते देखने का सपना जो पूरा हुआ है.
भारत में हुआ ग्रैंड वेलकम
वर्ल्ड कप की ट्रॉफी लिए जब सभी चैंपियन्स का स्वदेश आगमन हुआ तो उनका यहां जोरदार तरीके से स्वागत किया गया. मुंबई में विक्ट्री परेड तक निकाली गई. हालांकि, धीरे-धीरे अब सभी प्लेयर अपने घरों की ओर रवाना होने लगे हैं. घर पहुंचने के बाद खिलाड़ी खेल जगत से जुड़े पत्रकारों के साथ खुलकर बातें कर रहे हैं और अपनी दिल की बात सबके सामने रख रहे हैं.
शादी को लेकर दी बड़ी अपडेट
ऐसा ही एक अपडेट टीम इंडिया के धाकड़ स्पिनर कुलदीप यादव ने NDTV से अपनी खास बातचीत में दी है. NDTV को दिए अपने इंटरव्यू में कुलदीप यादव ने अपनी शादी को लेकर खुलासा किया है. उनका स्पष्ट तौर पर कहना है कि वे किसी भी बॉलीवुड अभिनेत्री के साथ शादी के बंधन में नहीं बंधने वाले हैं.
‘बहुत जल्द मिलेगी अच्छी खबर’
कुलदीप यादव ने कहा, ‘आप सभी को बहुत ही जल्द एक अच्छी खबर मिलेगी. लेकिन यह कोई बॉलीवुड अभिनेत्री नहीं होगी. मेरे लिए बस यह महत्वपूर्ण है कि जो भी हो, वह मेरे और परिवार की अच्छे से देखभाल कर सके. टीम को मिली इस खिताबी जीत से मैं बहुत खुश हूं, क्योंकि यह खुशी हमें बहुत लंबे इंतजार के बाद मिली है. पीएम मोदी से अपनी मुलाकात को लेकर कुलदीप ने कहा कि उनसे मिलना एक शानदार अनुभव था.’
टूर्नामेंट में चटकाए 10 विकेट
बता दें कि साल 2024 का टी20 वर्ल्ड कप अमेरिका और वेस्टइंडीज की मेजबानी में खेला गया. टूर्नामेंट के फाइनल मैच में टीम इंडिया और साउथ अफ्रीका की टीम बारबाडोस में आमने-सामने थी. इस रोमांचक मुकाबले में भारत ने 7 रनों से जीत हासिल की. टीम की जीत में कुलदीप यादव का अहम योगदान रहा. टीम को जब विकेट की जरूरत पड़ी, कुलदीप विकेट चटकाने में कामयाब रहे. इस पूरे टूर्नामेंट में कुलदीप ने अपने नाम 10 विकेट किए हैं.
ये भी पढ़ेंः 'नास्त्रेदमस' शाह ने कर दी एक और भविष्यवाणी, जानें इस बार क्या कहा
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.