नई दिल्लीः Paris Olympic 2024: फ्रांस की राजधानी पेरिस में खेले जा रहे ओलंपिक के 12 दिन पूरे हो चुके हैं. इन 12 दिनों में कई देशों ने कई मेडल अपने नाम कर लिए हैं. भारत के नाम ओलंपिक 2024 में अभी तक तीन मेडल आ चुके हैं. ये तीनों मेडल बॉन्ज मेडल हैं. खास बात यह है कि भारत को मिले अभी ये तीनों मेडल शूटिंग के हैं. यानी भारत शूटिंग में ही ओलंपिक 2024 में अपने तीनों मेडल जीत पाया है.
लिस्ट में टॉप पर है अमेरिका
बात अगर ओलंपिक 2024 में सबसे ज्यादा मेडल जीतने वाले देशों की करें, तो इस लिस्ट में टॉप पर अमेरिका काबिज है. अमेरिका अभी तक पेरिस ओलंपिक 2024 में कुल 86 पदक अपने नाम कर चुका है. इनमें 24 गोल्ड मेडल, 31 सिल्वर मेडल और 31 ब्रॉन्ज मेडल हैं. इस लिस्ट में दूसरे पायदान पर चीन है. ओलंपिक 2024 में चीन की झोली में अभी तक कुल 59 पदक आ चुके हैं. इनमें 22 गोल्ड मेडल, 21 सिल्वर मेडल और 16 ब्रॉन्ज मेडल हैं.
63वें पायदान पर मौजूद है भारत
ओलंपिक 2024 में सबसे अधिक मेडल जीतने वाले देशों की सूची में ऑस्ट्रेलिया तीसरे पायदान पर है. मेजबान फ्रांस इस लिस्ट में चौथे स्थान पर है. फ्रांस ने अभी तक 13 गोल्ड, 16 सिल्वर और 19 ब्रॉन्ज समेत कुल 48 पदक अपने नाम किए हैं. ग्रेट ब्रिटेन इस लिस्ट में पांचवें पायदान पर है. ब्रिटेन के पास ओलंपिक 2024 से 12 गोल्ड, 15 सिल्वर और 19 ब्रॉन्ज समेत कुल 46 पदक आ चुके हैं. भारत तीन ब्रॉन्ज मेडल के साथ इस लिस्ट में 63वें पायदान पर है.
ओलंपिक 2024 में सबसे ज्यादा मेडल जीतने वाले टॉप-5 देश
1. अमेरिकाः कुल 86 पदक.
2. चीनः कुल 59 पदक.
3. ऑस्ट्रेलियाः कुल 35 पदक.
4. फ्रांसः कुल 48 पदक.
5. ग्रेट ब्रिटेनः कुल 46 पदक.
ये भी पढे़ंः Paris Olympic: विनेश फोगाट की उम्मीद पर भारी पड़ा 50 ग्राम वजन , जानें वेट को लेकर क्या है कुश्ती का नियम
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.