RCB vs GT: IPL 2023 – रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और गुजरात टाइंटस की टीम के बीच इंडियन प्रीमियर लीग के 16वें सीजन का आखिरी लीग मैच खेला जाना है जिसका नतीजा प्लेऑफ में पहुंचने वाली आखिरी टीम की जगह भी तय करेगा. आरसीबी की टीम को प्लेऑफ में पहुंचने के लिए इस मैच में सिर्फ जीत की दरकार है तो वहीं पर अच्छा प्रदर्शन कर रही गुजरात टाइटंस की चुनौती आसान नहीं होगी.
शतक लगाकर आ रहे हैं दोनों टीम के ओपनर
दोनों टीम के सलामी बल्लेबाज पिछले मैच में शतक लगाकर आ रहे हैं और चिन्नास्वामी के मैदान को बल्लेबाजों का स्वर्ग माना जाता है, ऐसे में फैन्स को यहां पर एक रोमांचक मैच देखने को मिल सकता है और जो फैन्स फैंटेसी एप पर दांव लगाकर इनाम जीतने की कोशिश करते हैं वो इस मैच के दौरान इन खिलाड़ियों पर नजर रख सकते हैं.
आरसीबी बनाम गुजरात के मैच की पिच रिपोर्ट
आरसीबी और गुजरात टाइटंस के बीच खेला जाने वाला यह मैच चिन्नास्वामी के मैदान पर खेला जाएगा जहां की पिच काफी सपाट है और स्कोरिंग में मदद करती है. बल्लेबाज छोटी बाउंड्री को निशाना बनाना चाहेंगे. यह मैदान रन चेज के लिये बेस्ट है, जहां 180 का स्कोर पार स्कोर है.
मैच से जुड़ी सारी जानकारी
मैच: आरसीबी बनाम जीटी, आईपीएल 2023, मैच 69
दिनांक और समय: 21 मई, शाम 7:30 बजे
स्थान: बैंगलोर
लाइव स्ट्रीमिंग: जियो सिनेमा
आरसीबी बनाम गुजरात टाइटंस की टॉप फैंटेसी पिक्स
कप्तान- विराट कोहली
उपकप्तान- शुबमन गिल
विकेटकीपर- ऋद्धिमान साहा
बल्लेबाज- शुबमनगिल, साईं सुदर्शन, फाफ डु प्लेसिस
ऑलराउंडर- ग्लेन मैक्सवेल, हार्दिक पांड्या
गेंदबाज- मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, राशिद खान
जानें कैसी है दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11
आरसीबी की संभावित प्लेइंग 11: विराट कोहली, फाफ डुप्लेसिस, ग्लेन मैक्सवेल, महिपाल लोमरोर, अनुज रावत, ब्रेसवेल, शाहबाज अहमद, वेन पार्नेल, हर्षल पटेल, मोहम्मद सिराज, कर्ण शर्मा.
गुजरात टाइटंस की संभावित प्लेइंग 11: शुबमन गिल, ऋद्धिमान साहा, साई सुदर्शन, हार्दिक पांड्या, डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, मोहम्मद शमी, नूर अहमद, यश दयाल, मोहित शर्मा.
इसे भी पढ़ें- MI vs SRH Dream11: हैदराबाद-मुंबई की भिड़ंत में ये प्लेयर्स जिता सकते हैं करोड़ों, Fantasy apps पर बदल सकते हैं अपनी किस्मत
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.