नई दिल्लीः IND vs ENG 3rd Test: भारत और इंग्लैंड के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज का तीसरा मुकाबला आज खेला जा रहा है. रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया है. भारत की ओर से बल्लेबाज सरफराज खान और विकेटकीपर ध्रुव जुरेल को डेब्यू का मौका मिला है. मोहम्मद सिराज और रविंद्र जडेजा की टीम में वापसी हुई है जबकि अक्षर पटेल और मुकेश कुमार को प्लेइंग 11 से बाहर किया गया है.
Toss Update
Captain @ImRo45 wins the toss and #TeamIndia have opted to bat in Rajkot
Follow the match https://t.co/FM0hVG5X8M#INDvENG | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/P6iiLyHjvR
— BCCI (@BCCI) February 15, 2024
अभी भारत और इंग्लैंड इस सीरीज में 1-1 की बराबरी पर हैं. जहां पहला मुकाबला इंग्लैंड ने जीता था वहीं दूसरा मैच भारत ने अपने नाम किया था. दोनों ही टीमें इस मैच को जीतकर सीरीज में बढ़त बनाने की कोशिश करेंगी.
भारत की प्लेइंग 11
यशस्वी जयसवाल, रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, रजत पाटीदार, सरफराज खान, रविंद्र जडेजा, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज
इंग्लैंड की प्लेइंग 11
जैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, जॉनी बेयरस्टो, बेन स्टोक्स (कप्तान), बेन फॉक्स, रेहान अहमद, टॉम हार्टले, मार्क वुड, जेम्स एंडरसन.
पिच अच्छी लग रही हैः रोहित
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतने के बाद कहा, 'हम पहले बल्लेबाजी करने जा रहे हैं. हमने चार बदलाव किए हैं. यह पिच पिछली दो पिचों से बेहतर लग रही है जिन पर हमने खेला है. राजकोट की पिच अच्छी मानी जाती है लेकिन जैसे-जैसे यह आगे बढ़ेगी यह खराब होती जाएगी. अगले तीन टेस्ट मैच भी पहले दो की तरह ही रोमांचक होंगे. हमें अपना ध्यान यहीं रखना होगा और देखना होगा कि हम कैसे अच्छा कर सकते हैं.'
'हम भी पहले बल्लेबाजी करते'
वहीं इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स आज अपना 100वां टेस्ट मैच खेल रहे हैं. उन्होंने टॉस हारने के बाद कहा कि हम भी पहले बल्लेबाजी करना चाहते थे. अपना 100वां टेस्ट खेलने को लेकर स्टोक्स ने कहा, 'जब आप मौज-मस्ती कर रहे हों तो समय का पता ही नहीं चलता है. सीरीज में दोनों टीमों का निष्पक्ष प्रतिबिंब रहा है, पहले दो टेस्ट में हमने जिस तरह से चीजें कीं उससे हम बहुत खुश हैं. टेस्ट मैचों में केवल इतने ही क्षण होते हैं कि आप खेल पर कब्जा कर लेते हैं और भारत ने आखिरी (दूसरे) मैच में यही किया.'
यह भी पढ़िएः यशस्वी जायसवाल के साथ तुलना पर बोले वीरेंद्र सहवाग, वह अच्छा खिलाड़ी लेकिन ये सही नहीं
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.