सिडनी: सिडनी थंडर की टीम टी20 मैच में मात्र 15 रन पर आउट हो गई है. .ह पुरुष टी20 क्रिकेट में अब न्यूनतम स्कोर है. एडिलेड स्ट्राइकर्स के खिलाफ बिग बैश लीग (बीबीएल) लीग में यह शर्मनाक रिकॉर्ड बना है. एडिलेड स्ट्राइकर्स ने यह मैच 124 रन के बड़े अंतर से जीता.
पहले तुर्की के नाम था अनचाहा रिकॉर्ड
सिडनी थंडर से पहले यह अनचाहा रिकॉर्ड तुर्की के नाम था, जब 2019 में वे चेक रिपब्लिक के खिलाफ सिर्फ 21 रन पर ऑलआउट हो गए थे. बिग बैश में कोई भी टीम 50 रन के भीतर आउट नहीं हुई थी. यह किसी भी सीमित ओवर पुरुष क्रिकेट में न्यूनतम स्कोर भी है.
न्यूनतम रनों के रिकॉर्ड
-2007 के वेस्टइंडीज के वनडे कप में वेस्टइंडीज अंडर-19 की टीम बारबाडोस के खिलाफ सिर्फ 18 रन पर ऑलआउट हो गई थी.
-1904 के एक प्रथम श्रेणी मैच में मेरिलबोन क्रिकेट क्लब के खिलाफ विक्टोरिया की टीम भी 15 रन पर ऑलआउट हो गई थी.
कैसा रहा मैच
सिडनी थंडर ने 5.5 ओवर की बल्लेबाजी की, जो कि पुरुष क्रिकेट में सबसे छोटी पारी है.वहीं 2019 में तुर्की की पारी 8.3 ओवर तक चली थी.
हेनरी थॉर्नटन और वेस एगार का कहर
एडिलेड स्ट्राइकर्स के हेनरी थॉर्नटन और वेस एगार ने सिडनी थंडर की पारी के दौरान क्रमश: पांच और चार विकेट लिए.
यह भी रिकॉर्ड बना
बीबीएल इतिहास में यह सिर्फ दूसरी बार है, जब एक ही टीम के किन्हीं दो गेंदबाजों ने कम से कम चार विकेट लिए हो. इससे पहले नाथन लायन और शॉन ऐबट ने 2016-17 के सेमीफाइनल में ऐसा किया था.
थॉर्नटन ने अपने स्पेल में सिर्फ तीन रन दिए, जो बीबीएल में पांच विकेट लेने वाले किसी भी गेंदबाज का सबसे किफायती प्रदर्शन है.
एडिलेड स्ट्राइकर्स के विकेटकीपर हैरी नीलसन ने पांच कैच लेकर बीबीएल रिकॉर्ड की बराबरी की.ब्रेंडन डॉगेट का चार रन थंडर की पारी का सर्वाधिक स्कोर रहा, जो कि किसी भी टी20 पारी में न्यूनतम निजी स्कोर है.
ये भी पढ़ें: सुप्रीम कोर्ट ने बिलकिस बानो की याचिका खारिज की, दोषियों की रिहाई पर पुनर्विचार नहीं होगा
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.