US Open 2022: कोर्ट पर टॉप उतारना पड़ा महंगा, वजह पता चलने पर मांगनी पड़ी माफी

US Open 2022: यूएस ओपन में अपने खिताब को बचाने उतरी एमा रेडाकनु को पहले ही दौर में फ्रांस की एलिज कॉर्नेट के हाथों हार का सामना करना पड़ा है. फ्रैंच स्टार कॉर्नेट ने ब्रिटिश मेगास्टार को 6-3, 6-3 की स्कोरलाइन से लगातार दो सेट में मात देकर बाहर कर दिया है.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Sep 2, 2022, 04:13 PM IST
  • पहले राउंड के ब्रेक में उतारा टॉप
  • यूएसटीए को मांगनी पड़ी माफी
US Open 2022: कोर्ट पर टॉप उतारना पड़ा महंगा, वजह पता चलने पर मांगनी पड़ी माफी

US pen 2022: यूएस ओपन में अपने खिताब को बचाने उतरी एमा रेडाकनु को पहले ही दौर में फ्रांस की एलिज कॉर्नेट के हाथों हार का सामना करना पड़ा है. फ्रैंच स्टार कॉर्नेट ने ब्रिटिश मेगास्टार को 6-3, 6-3 की स्कोरलाइन से लगातार दो सेट में मात देकर बाहर कर दिया है. इसके साथ ही रेडाकनु टॉप 20 से बाहर हो गई हैं और करियर के नये अध्याय का आगाज करते हुये 79वें पायदान पर काबिज रहेंगी.

पहले राउंड के ब्रेक में उतारा टॉप

हालांकि कॉर्नेट के लिये यह जीत किसी वेलकम गिफ्ट की तरह ही है जिन्हे यूएस ओपन के पहले राउंड में शर्मिंदा होना पड़ा था. कॉर्नेट को खेल भावना का पालन नहीं करने के लिये जुर्माना लगाया गया था, जब उन्होंने पहले दौर के बीच अपना टॉप उतार दिया था.

इस वजह से दिखाई अपनी ब्रॉ

दरअसल 10 मिनट के हीट ब्रेक के दौरान कोर्नेट को महसूस हुआ किया कि उन्होंने अपना टॉप उल्टा पहना हुआ है. जैसे ही कॉर्नेट को इस बात का अहसास हुआ उन्होंने कोर्ट पर ही अपना टॉप उतार दिया, जिसके चलते उनकी ब्लैक और रेड कलर की स्पोर्ट्स ब्रॉ सभी को नजर आने लगी. 

यूएसटीए को मांगनी पड़ी माफी

हालांकि कोर्नेट ने यह काम अपने टॉप को सही तरीके से करने के लिये किया था लेकिन अंपायर ने तुरंत उन पर खेल भावना का उल्लंघन करने का जुर्माना लगा दिया. इस घटना के चलते पैदा हुए विवाद पर यूएसटीए को बयान जारी करना पड़ा, जिसमे उन्होंने नियम का उल्लंघन होने पर खेद जताया है. हालांकि कोर्नेट पर आगे कोई भी कार्रवाई नहीं की जायेगी.

कोर्नेट ने कहा,'मैं इस बात से हैरान थी कि जैसे मैंने अपनी टी-शर्ट को जल्दी से बदला मुझ पर नियमों का उल्लंघन करने का आरोप लग गया. मुझे इसकी बिल्कुल भी उम्मीद नहीं थी और मैंने उन्हें कहा कि यह अजीब है. मुझे लगता है कि उनका मुझसे माफी मांगना सही फैसला है. मुझे इस बात की खुशी है.'

इसे भी पढ़ें- किसी की टी-शर्ट में हाथ डाला तो किसी को दिया 2 साल तक शारीरिक संबंध बनाने का ऑफर, अब CWG से जुड़ा मामला आया सामने

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़