नई दिल्ली: वेस्टइंडीज के दाएं हाथ के तेज गेंदबाज रोमारियो शेफर्ड को बांग्लादेश के खिलाफ रविवार से शुरू हो रही तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए 13 सदस्यीय टीम में शामिल किया गया है. कीमो पॉल के कोरोना संक्रमित होने के बाद उनको टीम में जगह दी गई है.
शेफर्ड को अतिरिक्त खिलाड़ी के रूप में रखा गया था. क्रिकेट वेस्टइंडीज (सीडब्ल्यूआई) के चयन पैनल ने एक बयान में कहा कि ओडियन स्मिथ को अब श्रृंखला के लिए रिजर्व के रूप में जोड़ा गया है.
शेफर्ड ने हाल ही में टी20 श्रृंखला में अच्छी गेंदबाजी की, जहां वह विंडसर पार्क, डोमिनिका में पहले टी20 में करियर की सर्वश्रेष्ठ 3/21 सहित छह विकेट (औसत 11.33, अर्थव्यवस्था 7.5) के साथ अग्रणी विकेट लेने वाले गेंदबाज थे. अब उनके पास गयाना नेशनल स्टेडियम में अपने घरेलू दर्शकों के सामने और अधिक मैच खेलने का मौका होगा.
वेस्टइंडीज की पूरी टीम
निकोलस पूरन (कप्तान), शाई होप (उपकप्तान), शमर ब्रूक्स, केसी कार्टी, अकील हुसैन, अल्जारी जोसेफ, ब्रैंडन किंग, काइल मेयर्स, गुडाकेश मोती, एंडरसन फिलिप, रोवमैन पॉवेल, जेडन सील्स और रोमारियो शेफर्ड.
अतिरिक्त खिलाड़ी : ओडियन स्मिथ.
टी20 सीरीज 2-0 से जीती थी विंडीज टीम
वेस्टइंडीज और बांग्लादेश के बीच में खेली जा रही 3 मैचों की टी-20 सीरीज का तीसरा मुकाबला 7 जुलाई को गुयाना के प्रोविडेंस स्टेडियम में खेला गया था. जिसमें मेजबान टीम की तरफ से शानदार प्रदर्शन देखने को मिला.
विंडीज कप्तान निकोलस पूरन के बल्ले से 74 रनों की नाबाद मैच विनिंग पारी देखने को मिली जिसकी बदौलत टीम ने 5 विकेट से जीत हासिल करते हुए इस टी-20 सीरीज को 2-0 से अपने नाम किया. बांग्लादेश की टीम ने इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 163 रन बनाए थे, जिसके वेस्टइंडीज ने 18.2 ओवरों में हासिल कर लिया.
ये भी पढ़ें- क्या 70 शतक मायने नहीं रखते, विराट कोहली पर कपिल देव के बयान से भड़के बचपन के कोच
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.