Healthy Diet in Winter: कड़ाके की सर्दी ने अपना कहर बरपाना शुरू कर दिया है. ठंड के मौमम में सर्दी-जुकाम से लेकर त्वचा से संबंधित तमाम बीमारी आपको घेर लेती है. ठंड के मौसम में सर्दी जुकाम और कफ होना आम बात है. इसके अलावा इन दिनों स्किन का फटना भी शुरू हो जाता है. आज हम आपको इस आर्टिकल में बताएंगे कि कैसे आप आपकी डाइट में फल को एड करके सर्दियों में त्वचा से संबंधित होने वाली तमाम बीमारियों से निजात पा सकते हैं.
दिनभर चुस्त रहने के लिए आपको अपने दिन की शुरुआत हेल्दी डाइट से करनी चाहिए, जिससे कि आप पूरे दिन एनर्जेटिक दिखें. हेल्दी रहने के लिए डाइट की अगर बात करें, तो सबसे पहले आपके दिमाग में फल का ही नाम आता है. वैसे तो हर फल आपकी सेहत के लिए लाभदायक होता है, लेकिन आज हम जिस फल की बात कर रहे हैं, वो है पपीता. पपीता हमारी सेहत के लिए बहुत ही फायदेमंद होता है.
त्वचा करे बेहतर...
सर्दियों में देखा जाता है कि लोगों की स्किन फटने लगती है और भी कई अधिक समस्या होती है अगर आपको भी त्वचा से संबंधित समस्या हो रही है, तो आप नाश्ते में पपीते को एड करें. इसमें मौजूद पोषक तत्व आपके चेहरे को सुन्दर बनाने में आपकी मदद करते हैं.
पोषक तत्व से भरपूर...
पपीता विटामिन सी और आवश्यक एंटीऑक्सीडेंट से भरपूर होता है जो त्वचा के अच्छे स्वास्थ्य को बढ़ावा दे सकता है. पपीते में मौजूद गुण त्वचा कोशिकाओं की मरम्मत में मदद कर सकते हैं और त्वचा को मुक्त कणों से होने वाले नुकसान से बचा सकते हैं.
कोलेस्ट्रॉल को करे दूर...
कोलेस्ट्रॉल आपके शरीर को कई तरह से नुकसान पहुंचा सकता है, खासकर आपके दिल को. इसलिए, कोलेस्ट्रॉल के स्तर को नियंत्रण में रखना महत्वपूर्ण है. पपीते में मौजूद फाइबर खराब कोलेस्ट्रॉल के स्तर को कम करने में मदद करता है.
शुगर लेवल करे कम...
डायबिटीज के मरीजों के लिए पपीता खाना बहुत ही फायदेमंद माना जाता है. इसमें मौजूद फाइबर शुगर लेवल की मात्रा को कम करने में मदद करता है. इसके अलावा फाइबर लंबे समय तक आपका पेट भरमे में मदद करता है.
एंटीऑक्सीडेंट से भरपूर
विटामिन सी और एंटीऑक्सीडेंट से भरपूर पपीता आपके शरीर की तमाम बीमारियों के लिए रामबाण इलाज होता है. यह आपकी इम्यूनिटी को बढ़ाने में मदद करता है. इस फल को खाने से शरीर को संक्रमण और अन्य पुरानी बीमारियों से सुरक्षित रखने में मदद मिल सकती है.
डिस्क्लेमर
यहां दी गई सभी जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. Zee Hindustan इसकी पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर ले लें.
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.