CBSE 10th result 2024 OUT, cbseresults.nic.in: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने सीबीएसई 10वीं परिणाम 2024 घोषित कर दिया है. देश भर में CBSE कक्षा 10 बोर्ड परीक्षा के लिए उपस्थित होने वाले सभी उम्मीदवार CBSE की आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in पर अपने स्कोर या मार्कशीट देख सकते हैं.
CBSE कक्षा 10 बोर्ड परीक्षा 15 फरवरी से 13 मार्च, 2024 तक आयोजित की गई थी. परीक्षा देश भर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर सभी दिन सुबह 10.30 बजे से दोपहर 1.30 बजे तक एक ही शिफ्ट में आयोजित की गई थी. देश भर में कक्षा 10 और 12 की बोर्ड परीक्षाओं में लगभग 39 लाख उम्मीदवार उपस्थित हुए.
रिजल्ट देखने के लिए डायरेक्ट लिंक
-आधिकारिक वेबसाइट पर कक्षा 10वीं का रिजल्ट देखने के लिए सीधा लिंक
-डिजिलॉकर पर कक्षा 10 के परिणाम देखने के लिए सीधा लिंक
-उमंग वेबसाइट पर कक्षा 10 के परिणाम देखने के लिए सीधा लिंक
अन्य आधिकारिक वेबसाइटें जहां सीबीएसई 10वीं के नतीजे चेक किए जा सकते हैं, वे हैं - cbseresults.nic.in, results.cbse.nic.in, cbse.nic.in, digilocker.gov.in, results.gov.in. नतीजे मोबाइल ऐप- डिजिलॉकर और उमंग पर भी चेक किए जा सकते हैं.
लड़कियों का बेहतर प्रदर्शन
इस साल लड़कियों ने लड़कों से बेहतर प्रदर्शन किया है. इस साल लड़कियों का पास प्रतिशत लड़कों से 2.04% ज्यादा है. लड़कियों का कुल पास प्रतिशत 94.75% और लड़कों का 92.71% है.
-लड़के: 92.71%
-लड़कियां: 94.75%
-ट्रांसजेंडर: 91.30%
दिल्ली का पास प्रतिशत
इस साल दिल्ली क्षेत्र में 10वीं कक्षा के लिए कुल 318156 उम्मीदवारों ने फॉर्म भरे, जिनमें से 316535 उम्मीदवार उपस्थित हुए हैं. कुल 298649 उम्मीदवारों ने परीक्षा पास की. दिल्ली का पास प्रतिशत 94.35% रहा.
क्लास 10 में टॉप प्रदर्शन करने वाले क्षेत्र
-त्रिवेन्द्रम में सबसे बेहतर 99.75% रिजल्ट रहा.
-विजयवाड़ा में 99.60%
-चेन्नई में 99.30%
-बेंगलुरु में 99.26%
-अजमेर में 97.10%
पास प्रतिशत बढ़ा
इस साल पास प्रतिशत 0.48% बढ़ा है. 2023 में 10वीं क्लास का पास प्रतिशत 92.12% था, लेकिन इस साल पास प्रतिशत 93.60% है.
93.60% छात्र हुए पास
इस साल कुल पास प्रतिशत 93.60% है. वहीं, 212384 छात्र ऐसे रहे, जिनके मार्क्स 90% से अधिक हैं और 95% से अधिक नंबर लाने वाले 47983 छात्र रहे.
कैसे चेक करें रिजल्ट?
-सीबीएसई रिजल्ट वेबसाइट, results.cbse.nic.in खोलें.
-आवश्यकतानुसार दसवीं कक्षा का result page खोलें.
-अपनी लॉगिन डिटेल्स दर्ज करें और सबमिट करें.
-आपका बोर्ड परीक्षा रिजल्ट शो हो जाएगा.
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.