IPL 2020: सुरेश रैना के हटने के बाद कौन होगा CSK का उपकप्तान, मिला ये शानदार जवाब

आईपीएल के 2020 के सीजन से सुरेश रैना ने अपना नाम वापस ले लिया है. रैना चेन्नई सुपरकिंग्स के उप कप्तान थे. अब उनकी जगह पर उपकप्तान कौन होगा, ये सवाल सबके जेहन में है.  

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Sep 3, 2020, 02:10 PM IST
    • एक ट्विटर यूजर को CSK ने दिया शानदार जवाब
    • चेन्नई ने तमिल भाषा में दिया बेहतरीन जवाब
IPL 2020: सुरेश रैना के हटने के बाद कौन होगा CSK का उपकप्तान, मिला ये शानदार जवाब

नई दिल्ली: IPL 2020 की शुरुआत 19 सितंबर से UAE में हो रही है. Chennai Super kings के उपकप्तान सुरेश रैना (Suresh Raina) ने निजी कारणों के चलते इस सीजन से अपना नाम वापस ले लिया है. सुरेश रैना की अनुपस्थिति में टीम के उपकप्तान की भूमिका कौन निभाएगा, ये सवाल बहुत जोर से सोशल मीडिया पर तैर रहा है. चेन्नई सुपरकिंग्स ने ट्विटर पर इसका बहुत बेहतरीन जवाब दिया है.

एक ट्विटर यूजर को CSK ने दिया शानदार जवाब

सुरेश रैना के न होने से CSK फैन्स के मन में लगातार यह सवाल है कि उनकी अनुपस्थिति में अब कौन टीम की उपकप्तानी का भार संभालेगा. इस कड़ी में एक सीएसके फैन ने सीधा फ्रेंचाइजी से ट्विटर पर पूछ लिया कि रैना के न होने पर कौन टीम का उपकप्तान बनेगा.

 

इस सवाल का सीएसके ने मजेदार जवाब दिया है जिसकी काफी तारीफ हो रही है. CSK ने ट्वीट किया है कि जब हमारे पास बुद्धिमान कप्तान है तो उपकप्तान की क्या जरूरत है.

क्लिक करें- पाकिस्तान के पूर्व गृहमंत्री पर रेप का आरोप, अमेरिकी महिला का पाक कर रहा उत्पीड़न

चेन्नई ने तमिल भाषा में दिया बेहतरीन जवाब

टि्वटर पर बिलगेट्स बिल्लू नाम के एक यूजर ने आईपीएल फ्रेंचाइजी चेन्नई सुपर किंग्स से सवाल किया कि शेरों, अब वाइस कैप्टन कौन है? सोशल मीडिया पर शानदार जवाब देने के लिए जानी जाने वाली चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) ने इसका भी मजेदार जवाब दिया है. सुपरकिंग्स ने इसका जवाब तमिल भाषा में दिया है, जिसका हिंदी मतलब है, 'डर क्यों, जब बुद्धिमान कैप्टन यहां है.

उल्लेखनीय है कि टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी और सुरेश रैना की जोड़ी आईपीएल में काफी सफल रही है. दोनों खिलाड़ियों ने अपनी टीम को तीन बार आईपीएल का चैम्पियन बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है. सुरेश रैना के परिवार में बहुत बड़ी दुर्घटना हुई है. पंजाब में उनके फूफा की हत्या कर दी गयी है और बुआ वेंटिलेटर पर हैं.

ट्रेंडिंग न्यूज़