नई दिल्लीः Sanjeevani Yojana Eligibility, Benefits, Application Process: दिल्ली में संजीवनी योजना सोमवार से शुरू हो रही है. इस योजना के तहत दिल्ली में 60 वर्ष से ऊपर के सभी बुजुर्गों को मुफ्त इलाज मिलेगा. उनके इलाज का खर्च दिल्ली सरकार उठाएगी. संजीवनी योजना के तहत भी रजिस्ट्रेशन सोमवार यानी आज से शुरू हो रहा है. केजरीवाल का मानना है कि महिला सम्मान योजना से दिल्ली की 35 से 40 लाख महिलाओं को फायदा मिल सकता है जबकि संजीवनी योजना से 10 से 15 लाख बुजुर्गों को लाभ मिल सकता है.
संजीवनी योजना के लिए भी महिला सम्मान योजना की तरह ही आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता घर-घर जाकर पंजीकरण करवाएंगे. आप प्रमुख अरविंद केजरीवाल, पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया और दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी पहले दिन घर-घर जाकर इस काम की शुरुआत करेंगे.
संजीवनी योजना की पात्रता क्या है (Sanjeevani Yojana Eligibility)
1. योजना का लाभ उठाने वाले व्यक्ति की आयु कम से कम 60 साल होनी चाहिए.
2. संजीवनी योजना का लाभ सिर्फ दिल्ली के लोगों को ही मिलेगा.
संजीवनी योजना के फायदे क्या हैं (Sanjeevani Yojana Benefits)
1. 60 साल से ज्यादा या उसके बराबर उम्र के किसी भी व्यक्ति को दिल्ली सरकार से फ्री और पूरा स्वास्थ्य कवर मिलेगा. उसे अपनी जेब से कोई भी पैसा नहीं लगाना पड़ेगा.
2. यह योजना मध्यम वर्ग पर केंद्रित है और सभी सार्वजनिक और निजी अस्पतालों में इलाज का खर्च वहन करेगी.
संजीवनी योजना की आवेदन प्रक्रिया क्या है (Sanjeevani Yojana Application Process)
संजीवनी योजना के तहत पंजीकरण भी मुख्यमंत्री महिला सम्मान योजना के साथ-साथ होगा. इसके लिए आप कार्यकर्ता अपने-अपने इलाकों में लोगों के घरों पर आएंगे. इस संबंध में अरविंद केजरीवाल ने बताया कि सोमवार से पंजीकरण शुरू होगा. कहीं लाइन लगाने की जरूरत नहीं है. जिनका भी पंजीकरण होना है, उनका अपना वोटर आई कार्ड अपने पास रखना है. आप कार्यकर्ता उनका पंजीकरण कर देंगे.
यह भी पढ़िएः मुख्यमंत्री महिला सम्मान योजना का फायदा किन्हें मिलेगा, जानिए कैसे होगा रजिस्ट्रेशन, क्या-क्या डॉक्युमेंट्स लगेंगे?
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.