नई दिल्ली: सफेद चावल और ब्राउन राइस. दो अलग-अलग प्रकार के चावल हैं. पर ज्यादातर लोगों को इसमें फर्क नहीं मालूम है. आइये जानते हैं इन दोनों प्रकार के चावल के बारे में.
कैसे बनाया जाता है सफेद चावल और ब्राउन चावल को -
सफेद चावल को बनाने के लिए धान के दाने के छिलके को हटाकर तैयार किया जाता है, इसके कारण ज्यादातर पोषक तत्व भी निकल जाते हैं . परन्तु इसके कारण ही सफेद चावल को लंबे समय तक रखा जा सकता है, और पकने के बाद नरम हो जाता है.
वहीं ब्राउन चावल एक साबुत अनाज वाला चावल है, जिसका चोकर हटाया नहीं जाता हैं. सफेद चावल की तुलना में ब्राउन चावल अधिक स्वादिष्ट होता है. क्योंकि इसमें अधिक फाइबर होता है, परन्तु ब्राउन चावल को पकाने में अधिक समय लगता है, और सफेद चावल की तुलना में इसको कम समय तक ही रख सकते हैं.
कौन है ज्यादा पोषक तत्वों से भरापूरा -
सफेद चावल की तुलना में ब्राउन चावल को अच्छा माना जाता है. साबुत अनाज में अनाज के तीनों भाग होते हैं, इसका चोकर अनाज के सबसे अच्छा भाग हैं और इनमें फाइबर, विटामिन और खनिज होते हैं. ब्राउन राइस फाइबर, मैग्नीशियम, और विटामिन बी का अच्छा स्रोत है.
इसके विपरीत, सफेद चावल एक छटा हुआ अनाज है. जिसमें भूसी चोकर हटा दी जाती हैं, यही कारण है कि भूरे चावल की तुलना में इसमें फाइबर, विटामिन और खनिज कम होते हैं.
कौन सा खाने में स्वाद से भरपूर -
सफेद चावल की तुलना में ब्राउन चावल में ज्यादा स्वादिष्ट और चबाने में आसान होता है. जिससे अधिक उम्र के लोगों की यह पहली पसंद बन गया है. चावल की वैरायटी के आधार पर ब्राउन चावल ज्यादा खुशबूदार भी होता है. दूसरी ओर, सफेद चावल पकाने पर हल्का स्वाद और नरम बनावट वाला होता है. भूरे चावल की तुलना में यह कम सुगंधित भी होता है. परन्तु सफेद चावल की ऐसी बहुत सी वैरायटी है जिनकी खुशबू ही उनकी पहचान है.
कौन सा सेहत के लिए अच्छा -
सफेद चावल की तुलना में ब्राउन चावल को स्वास्थ्य के लिए स्वास्थ्य ज्यादा अच्छा माना जाता है, क्योंकि यह एक साबुत अनाज है. ब्राउन चावल में ग्लाइसेमिक इंडेक्स भी कम होता है, इसका एक बड़ा फायदा है कि यह सफेद की तुलना में खून में चीनी की मात्रा को कम करता है जिससे ब्लड शुगर जैसी समस्याओं से परेशान लोग इसे रोज खा सकते हैं. वहीं ब्राउन चावल में कैलोरी की मात्रा कम होने के कारण यह वजन कम करने वालों के लिए बेहतर होता है.
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप