डॉलर के मुकाबले रुपये में आई ऐतिहासिक गिरावट, 81.50 के स्तर तक गिरने का अनुमान

रुपया आज सुबह 21 पैसे की गिरावट के साथ 80.08 के स्तर पर खुला. यह डॉलर के मुकाबले रुपये की ऐतिहासिक गिरावट है. शुक्रवार को डॉलर के मुकाबले रुपया 79.87 के स्तर पर बंद हुआ था. आज सुबह कारोबार के दौरान रुपया 80.13 के स्तर तक फिसला जो रिकॉर्ड लो स्तर है.   

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Aug 29, 2022, 02:10 PM IST
  • डॉलर के मुकाबले रुपये में ऐतिहासिक गिरावट
  • अभी 81.50 के स्तर तक गिरने का अनुमान
डॉलर के मुकाबले रुपये में आई ऐतिहासिक गिरावट, 81.50 के स्तर तक गिरने का अनुमान

नई दिल्ली: सोमवार की सुबह शेयर बाजार के साथ साथ रुपये में भी काफी तगड़ी गिरावट देखने को मिली. अमेरिकी फेडरल रिजर्व के ब्याज में बढ़ोतरी के बयान के बाद सोमवार को डॉलर में मजबूती दिखाई दी. जिस वजह से आज सुबह डॉलर के मुकाबले रुपया ऑल टाइम लो पर खुला. 

डॉलर के मुकाबले ऑल टाइम लो लेवल पर रुपया

रुपया आज सुबह 21 पैसे की गिरावट के साथ 80.08 के स्तर पर खुला. यह डॉलर के मुकाबले रुपये की ऐतिहासिक गिरावट है. शुक्रवार को डॉलर के मुकाबले रुपया 79.87 के स्तर पर बंद हुआ था. आज सुबह कारोबार के दौरान रुपया 80.13 के स्तर तक फिसला जो रिकॉर्ड लो स्तर है. डॉलर इंडेक्स में मजबूती देखी जा रही है और यह 109.31 के स्तर पर है. जी बिजनस हिंदी से बातचीत में IIFL सिक्यॉरिटीज के अनुज गुप्ता ने कहा है कि रुपया ऑल टाइम लो पर है. अभी इसमें और गिरावट आएगी. शॉर्ट टर्म में रुपया डॉलर के मुकाबले 81.50 के स्तर तक फिसल सकता है, जबकि डॉलर इंडेक्स 112 के स्तर तक पहुंच सकता है.

अभी और गिर सकता है रुपया

बता दें कि इस ऐतिहासिक गिरावट के बाद रुपये में अभी और गिरावट आने के आसार हैं. जी बिजनस हिंदी से बातचीत में मेहता इक्विटीज के वाइस प्रेसिडेंट, कमोडिटी, राहुल कालंतरी ने कहा कि फेडरल चीफ के बयान से डॉलर इंडेक्स के साथ-साथ अमेरिकी बॉन्ड यील्ड में भी तेजी देखी जा रही है. 10 साल के बॉन्ड की यील्ड 1.85 फीसदी की तेजी के साथ 3 फीसदी के पार है, जबकि 30 साल के बॉन्ड पर यील्ड 0.82 फीसदी की तेजी के साथ 3.23 फीसदी के स्तर पर है. रुपया 79.55 के स्तर को मजबूती से तोड़ चुका है. अभी यह 80.30-80.55 के दायरे में रह सकता है.79.55 के स्तर पर रुपए के लिए मजबूत सपोर्ट है.

रुपये में भारी गिरावट नहीं आने देगा RBI

कोटक सिक्यॉरिटीज के वाइस प्रेसिडेंट, करेंसी डेरिवेटिव्स, अनिंद्य बनर्जी  ने कहा कि रिजर्व बैंक की नजर रुपये पर है. रिजर्व बैंक रुपये में भारी गिरावट नहीं होने देगा. साथ ही वह डॉलर के मुकाबले रुपये में ज्यादा वोलाटिलिटी को भी सपोर्ट नहीं करेगा.

यह भी पढ़ें: Gold Price 29 Aug: सर्राफा बाजार में सोना हुआ धड़ाम, 8200 रुपये गिरा गोल्ड का दाम

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़