नई दिल्ली: भारत में 14 सितंबर को हर साल हिंदी दिवस मनाया जाता है, जबकि विश्व हिंदी दिवस 10 जनवरी को मनाया जाता है. भारतीय संविधान सभा ने 14 सितंबर 1949 को राजभाषा का दर्जा दिया, जबकि भारतीय संविधान 26 जनवरी 1950 में लागू किया गया. देश के सभी सरकारी कार्यालयों में हिंदी का ही उपयोग होता है.
यहां से दोस्तों को भेजें संदेश
हिंदी के महत्व के प्रति लोगों को जागरूक करने और इसके चलन को बढ़ाने के लिए सरकारी दस्तावेज आज भी हिंदी में ही तैयार किए जाते हैं. ऐसे में हिंदी को जन जन तक पहुंचाने और हिंदी के प्रचार प्रसार के लिए अपने दोस्तों, प्रियजनों को हिंदी दिवस के शुभकामना संदेश यहां से भेज सकते हैं.
1. हिंदी सिर्फ हमारी भाषा नहीं,
हमारी पहचान भी है
तो आइए हिंदी बोलें,
हिंदी सीखें और हिंदी सिखाएं.
हिंदी दिवस की शुभकामनाएं
2. विविधताओं से भरे इस देश में लगी भाषाओं की फुलवारी है,
इनमें हमको सबसे प्यारी हिंदी मातृभाषा हमारी है
हिंदी दिवस की शुभकामनाएं
3. निज भाषा का नहीं गर्व जिसे
क्या प्रेम देश से होगा उसे
वहीं वीर देश का प्यारा है
हिंदी ही जिसका नारा है
हिंदी दिवस की शुभकामनाएं
4. हिंदी दिवस पर हमने ठाना है,
लोगों में हिंदी का स्वाभिमान जगाना है.
हिंदी दिवस की शुभकामनाएं
5. कबीर का गायन है हिंदी,
सरल शब्दों में कहा जाए,
तो जीवन की परिभाषा है हिंदी
हिंदी दिवस की शुभकामनाएं
6. हिन्दुस्तान की है शान हिन्दी,
हर हिन्दुस्तानी की है पहचान हिन्दी,
एकता की अनुपम परम्परा है हिन्दी,
हर दिल का अरमान है हिन्दी
हिंदी दिवस की शुभकामनाएं
7. हिन्दी का सम्मान
देश का सम्मान है,
हमारी स्वतंत्रता वहां है
हमारी राष्ट्र भाषा जहां है
हिंदी दिवस की शुभकामनाएं
8. हिंदू, मुस्लिम सिख इसाई
आपस में ये सब भ्राता हैं
है हिंदी जिसके कारण ही
आपस में इनका नाता है
हिंदी दिवस की शुभकामनाएं
ये भी पढे़ं- Gold Price Today: रिकॉर्ड हाई प्राइस से 8,670 रुपये सस्ता हुआ सोना, फेस्टिव सीजन से पहले खरीद लें गोल्ड