Mumbai Rain: पानी-पानी हुई मुंबई, सड़कों पर जाम, ट्रेन और हवाई सेवाओं पर भी पड़ा असर

Mumbai Rains: मुंबई में बारिश से बुरा हाल है. कुल 6 घंटे में विभिन्न स्थानों पर 300 मिमी से ज्यादा बारिश दर्ज की गई है. इसके चलते मुंबई में जगह-जगह जलभराव हो गया है. इसके चलते सड़कों पर यातायात प्रभावित हो रहा है. ट्रेनों के संचालन पर भी असर पड़ा है. वहीं हवाई सेवाओं पर भी असर पड़ा है. इंडिगो ने यात्रियों से अपनी फ्लाइट का लेटेस्ट अपडेट लेने के बाद ही घर से निकलने की अपील की है.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Jul 8, 2024, 10:07 AM IST
  • ट्रेन सेवाएं बाधित, सड़कों पर जाम
  • स्कूल व कॉलेजों में छुट्टी की घोषणा
Mumbai Rain: पानी-पानी हुई मुंबई, सड़कों पर जाम, ट्रेन और हवाई सेवाओं पर भी पड़ा असर

नई दिल्लीः Mumbai Rains: महाराष्ट्र के मुंबई में बीती रात से हो रही भारी बारिश के कारण शहर के कई इलाकों में जलभराव हो गया है. लगातार हो रही बारिश से लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. रविवार को कल्याण-कसारा सेक्शन में खडावली और टिटवाला के बीच लंबा ट्रैफिक जाम लग गया और लोकल ट्रेन सेवाएं भी बाधित हुईं हैं.

ट्रेन सेवाएं बाधित, सड़कों पर जाम

बृहन्मुंबई नगर निगम (बीएमसी) ने कहा कि मुंबई में आज सुबह 1 बजे से 7 बजे तक यानी कुल छह घंटे में विभिन्न स्थानों पर 300 मिमी से ज्यादा बारिश दर्ज की गई है. कुछ निचले इलाकों में भारी बारिश के कारण जलभराव हो गया और ट्रेन सेवाएं बाधित हुईं. सड़कों पर पानी भर जाने के कारण यातायात बाधित हुआ है. 

 

मध्य रेलवे ने बताया कि भारी बारिश के कारण जलभराव हो गया है, जिससे मुंबई उपनगरीय और हार्बर लाइनों पर रेल यातायात में देरी हो रही है. प्रभावित स्टेशनों में छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस, कुर्ला-विक्रोली और भांडुप शामिल हैं.

 

स्कूल-कॉलेजों में छुट्टी घोषित

छात्रों को असुविधा से बचाने के लिए मुंबई के सभी बीएमसी, सरकारी और निजी स्कूलों और कॉलेजों में पहले सत्र के लिए अवकाश घोषित किया गया है. स्थिति की समीक्षा के बाद अगले सत्र के लिए फैसले की घोषणा की जाएगी.

 

भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के अनुसार, 8 जुलाई (सोमवार) को पूरे दिन मुंबई में मध्यम से भारी बारिश जारी रहेगी. रात में आंधी आने की उम्मीद है.

यह भी पढ़िएः Today Weather Forecast: उत्तराखंड में भारी बारिश का अलर्ट, जानें दिल्ली-यूपी में कब बरसेंगे बादल, पढ़ें वेदर अपडेट  

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.  

ट्रेंडिंग न्यूज़