चालू वित्त वर्ष में शुद्ध प्रत्यक्ष टैक्स कलेक्शन 10.60 लाख करोड़ रुपये हुआ, अब तक 22 प्रतिशत की बढ़ोतरी

Net direct tax collection: प्रत्यक्ष कर में व्यक्तिगत आयकर और कंपनी कर शामिल है. कंपनी कर संग्रह इस दौरान 7.13 प्रतिशत बढ़ा जबकि व्यक्तिगत आयकर 28.29 प्रतिशत बढ़ा. वित्त वर्ष 2023-24 के बजट में प्रत्यक्ष कर संग्रह 18.23 लाख करोड़ रुपये रहने का अनुमान रखा गया है. यह 2022-23 के 16.61 लाख करोड़ रुपये के मुकाबले 9.75 प्रतिशत अधिक है.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Nov 10, 2023, 07:52 PM IST
  • शुद्ध रूप से कंपनी कर संग्रह 12.48 प्रतिशत बढ़ा
  • शुद्ध रूप से व्यक्तिगत आयकर 31.77 प्रतिशत
चालू वित्त वर्ष में शुद्ध प्रत्यक्ष टैक्स कलेक्शन 10.60 लाख करोड़ रुपये हुआ, अब तक 22 प्रतिशत की बढ़ोतरी

Net direct tax collection: शुद्ध प्रत्यक्ष कर संग्रह चालू वित्त वर्ष में अबतक 22 प्रतिशत बढ़कर 10.60 लाख करोड़ रुपये रहा. यह बजट में तय लक्ष्य का 58 प्रतिशत से ऊपर है. आयकर विभाग ने शुक्रवार को कहा कि शुद्ध रूप से कंपनी कर संग्रह 12.48 प्रतिशत और व्यक्तिगत आयकर 31.77 प्रतिशत बढ़ा. विभाग ने बयान में कहा, 'कर 'रिफंड' के बाद प्रत्यक्ष कर संग्रह 10.60 लाख करोड़ रुपये रहा. यह पिछले साल इसी अवधि में कर संग्रह के मुकाबले 21.82 प्रतिशत अधिक है.'

बयान के अनुसार, 'यह संग्रह वित्त वर्ष 2023-24 के लिए प्रत्यक्ष कर संग्रह मद में निर्धारित कुल लक्ष्य का 58.15 प्रतिशत है.' करदाताओं को एक अप्रैल से नौ नवंबर 2023 के बीच 1.77 लाख करोड़ रुपये वापस किये गये हैं. सकल आधार पर प्रत्यक्ष कर संग्रह 17.59 प्रतिशत बढ़कर 12.37 लाख करोड़ रुपये रहा.

प्रत्यक्ष कर में व्यक्तिगत आयकर और कंपनी कर शामिल है. कंपनी कर संग्रह इस दौरान 7.13 प्रतिशत बढ़ा जबकि व्यक्तिगत आयकर 28.29 प्रतिशत बढ़ा. वित्त वर्ष 2023-24 के बजट में प्रत्यक्ष कर संग्रह 18.23 लाख करोड़ रुपये रहने का अनुमान रखा गया है. यह 2022-23 के 16.61 लाख करोड़ रुपये के मुकाबले 9.75 प्रतिशत अधिक है.

ये भी पढ़ें- Auto Sales: त्योहारों में अब तक की सबसे बेहतरीन बिक्री, बेचे गए इतने लाख वाहन

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप. 

ट्रेंडिंग न्यूज़