पीएम मोदी ने दिया इस शानदार पोर्टल का तोहफा, एक क्लिक में मिलेगा लाखों का लोन

जन समर्थ के जरिए लोन लेने के इक्षुक ग्राहक सीधे ऋणदाताओं से जुड़ सकेंगे. यह सरकारी क्रेडिट योजनाओं को जोड़ने वाला वन-स्टॉप डिजिटल पोर्टल है जो लाभार्थियों को सीधे ऋणदाताओं से जोड़ता है. 

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Jun 5, 2022, 01:21 PM IST
  • पीएम लॉन्च करेंगे जन समर्थ पोर्टल
  • एक क्लिक पर मिलेगा लाखों का लोन
पीएम मोदी ने दिया इस शानदार पोर्टल का तोहफा, एक क्लिक में मिलेगा लाखों का लोन

नई दिल्ली. अगर आप भी आने वाले वक्त में कहीं से लोन लेने का प्लान बना रहे हैं तो आपके लिए एक अच्छी खबर है. दरअसल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज  क्रेडिट-लिंक्ड सरकारी योजनाओं के लिए राष्ट्रीय पोर्टल - जन समर्थ पोर्टल को लॉन्च करने जा रहे हैं. 

क्या है जन समर्थ पोर्टल

जन समर्थ के जरिए लोन लेने के इक्षुक ग्राहक सीधे ऋणदाताओं से जुड़ सकेंगे. यह सरकारी क्रेडिट योजनाओं को जोड़ने वाला वन-स्टॉप डिजिटल पोर्टल है जो लाभार्थियों को सीधे ऋणदाताओं से जोड़ता है. 

पीएमओ के मुताबिक जन समर्थ पोर्टल विभिन्न क्षेत्रों के समावेशी विकास को बढ़ावा देगा साथ ही उन्हें सरल और आसान डिजिटल प्रक्रियाओं के जरिए से सही तरह का सरकारी लाभ प्रदान करेगा. यह पोर्टल सभी लिंक्ड योजनाओं का संपूर्ण कवरेज भी सुनिश्चित करता है. 

पीएमओ ने आगे जन समर्थ पोर्टल के मुख्य उद्देश्य के बारे में बताया जो विभिन्न क्षेत्रों के समावेशी विकास और विकास को प्रोत्साहित करना है और उन्हें सरल और आसान डिजिटल प्रक्रियाओं के माध्यम से सही प्रकार के सरकारी लाभ प्रदान करना है. पोर्टल सभी लिंक्ड योजनाओं का संपूर्ण कवरेज सुनिश्चित करता है.

आइकॉनिक वीक की करेंगे शुरुआत

पीएमओ के मुताबिक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल यानी सोमवार को दिल्ली के विज्ञान भवन में वित्त मंत्रालय और कॉर्पोरेट मामलों के मंत्रालय के कार्यक्रम आइकॉनिक वीक की शुरुआत करेंगे. यह कार्यक्रम आजादी का अमृत महोत्सव प्रोग्राम के तहत मनाया जा रहा है. इसके अलावा प्रधानमंत्री 1 रुपये, 2 रुपये, 5 रुपये, 10 रुपये और 20 रुपये के सिक्कों की एक विशेष श्रृंखला भी जारी करेंगे. 

यह भी पढ़ें: यहां जमा करने पर दोगुना हो जाएगा आपका पैसा, बड़ी फायदेमंद है डाकघर की ये स्कीम

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप. 

ट्रेंडिंग न्यूज़