नई दिल्ली: Rajasthan Budget Key Highlights: राजस्थान में भाजपा की भजनलाल सरकार का पहला पूर्ण बजट पेश हो गया है. डिप्टी CM और वित्त मंत्री दीया कुमारी ने राजस्थान विधानसभा में बजट पेश किया. यह पहली बार हो रहा है जब केंद्र सरकार से पहले किसी राज्य की सरकार ने बजट पेश किया है. इस बजट को PM मोदी के विकसित भारत दृष्टिकोण के रोडमैप के तौर पर देखा जा रहा है.
दीया कुमारी ने किए बड़े ऐलान
वित्त मंत्री दीया कुमारी ने ऐलान किया कि अगले साल से ग्रीन बजट अलग से पेश किया जाएगा. इसके अलावा, राजस्थान में संभाग स्तर पर स्पोर्ट्स कॉलेज खुलेंगे,एक हजार नए आंगनबाड़ी खुलेंगे, 15 लाख महिलाओं को लखपति दीदी बनाया जाएगा, प्रदेश में 6 नए ट्रोमा सेंटर खोले जाएंगे. वित्त मंत्री ने नई खेल नीति 2024 लाए जाने की भी घोषणा की.
ये राजस्थान के बजट की 10 बड़ी घोषणाएं
1. मेधावी स्कूली छात्रों को मुफ्त में टैबलेट और इंटरनेट दिया जाएगा.
2. 1500 नए डॉक्टर और 4000 नर्सिंग कर्मियों की भर्ती होगी.
3. एक्सीडेंट में घायल व्यक्ति को अस्पताल पहुंचाने वाले को 10 हजार रुपये मिलेंगे. अब तक मिलते थे 5 हजार रुपये.
4. काशी विश्वनाथ की तर्ज पर खाटूश्याम कॉरिडोर बनेगा. इसके लिए 100 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे.
5. दिल्ली के भारत मण्डपम की तर्ज पर जयपुर में भी बनेगा राजस्थान मंडपम.
6. 5 साल में निजी क्षेत्र में 10 लाख रोजगार दिए जाएंगे.
7. सरकार के कार्यकाल में 4 लाख भर्तियां होंगी. हर साल 1 लाख भर्तियां की जाएंगी.
8. प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में सड़क बनाने के लिए 5 करोड़ रुपये स्वीकृत होंगे.
9. हर गांव में 2 MV का सोलर पावर प्लांट लगेगा, इसके लिए 40% का अनुदान मिलेगा. हर जिले में आदर्श सौर ग्राम बनाए जाएंगे.
10.15 हजार करोड़ रुपये खर्च 25 लाख ग्रामीण घरों में नल से जल पहुंचाया जाएगा.
ये भी पढ़ें- Indian Railways: यात्रीगण कृपया ध्यान दें! 24 लंबी दूरी की ट्रेनें की गईं रद्द, चेक करें लिस्ट
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.